scriptचीन में निर्यात कम हुआ तो 800 रुपए क्वींटल तक टूट गए सोयाबीन मक्का का भाव, नतीजा मंदी से गुजर रहा कृषि बाजार | Soybean corn prices down to 800 rupees quintal when exports in China | Patrika News

चीन में निर्यात कम हुआ तो 800 रुपए क्वींटल तक टूट गए सोयाबीन मक्का का भाव, नतीजा मंदी से गुजर रहा कृषि बाजार

locationराजगढ़Published: Feb 26, 2020 04:52:05 pm

-कोरोना वायरस का असर यहां भी-1400 तक सिमटी मक्का, सोयाबीन भी 2700 के आस-पास, धनिये में भी लंबे समय बाद इतनी मंदी

कोरोना वायरस,कोरोना वायरस,कोरोना वायरस,कोरोना वायरस

कोरोना वायरस,कोरोना वायरस,कोरोना वायरस,कोरोना वायरस

ब्यावरा.चीन में आए कोरोना वायरस ने विश्व के देशों में हड़कंप मचा रखी है। इसका असर कुछ हद तक मेडिकली भारत में भी हुआ है वहीं, यहां का कृषि बाजार भी इससे काफी प्रभावित हुआ है।
दरअसल, कोरोना वायरस आने के बाद न सिर्फ चीन में हालात खराब हुए हैं बल्कि इसका असर यहां भी पडऩे लगा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मक्का और सोयाबीन के निर्यात में खासी कटौती हुई है। मुर्गी दाने और अन्य पशुओं को खिलाए जाने वाले अनाज पर लगभग रोक सी लग गई है। साथ ही यहां भी मुर्गी, अंडे इत्यादि पर कुछ हद तक कटौती हुई है। इसी का असर यहां हुआ है कि मक्का और सोयाबीन सहित गेहूं, धनिये के भाव में अचानक कटौती हुई है। सामान्य से 700-800 रुपए प्रति क्वींटल भाव कम हुए हैं। इससे किसानों के साथ ही व्यापारियों की परेशानी भी बढ़ी है। मार्केट में मंदीवाड़ा होने से खरीददारी भी ढंग की नहीं हो पा रही है। खास बात यह है कि अभी तक तय नहीं हो पा रहा है कि आगे जाकर कब तक हालात में सुधार आएंगे?

धनिया लंबे समय बाद इतना मंदा
आम तौर पर 21 से 2200 रु. प्रति क्वींटल तक पहुंच चुकी मक्का 1300 से 1400 तक सिमट गई है, वहीं, सोयाबीन जो कि 4600 के पार पहुंच गई थी वह 27०० से 3200 तक सिमटी है। अभी तक के सबसे मंदे दौर में धनिया गुजर रहा है। इसका भी कारण व्यापारियों को समझ नहीं आ रहा। स्थिति यह है कि 15000 रु. प्रति क्वींटल में बेचा जाने वाला धनिया अब 5000-6000 के बीच ही अटका हुआ है। यानि पूरे कृषि बाजार में भरपूर सीजन में मंदी का दौर चल रहा है। इससे किसानों के साथ ही थोक गल्ला व्यापारियों का गणित भी गड़बड़ा गया है।
प्रमुख उपज के भाव पर असर
उपज भाव पहले भाव अब
मक्का 2100-2200 1300-1400
गेहूं 2000-2200 1800-2000
सोयाबीन 3800-4600 2750-3600
धनिया 10000-14000 5000-6000
(नोट : ब्यावरा मंडी के व्यापारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार)
व्यापारी बोले- स्थानीय व्यापार पर बड़ा ज्यादा असर
लोकल की खपत में भी अंतर आया है। साथ ही मुर्गी दाना और अन्य उपज पर असर पड़ा है। इससे पूरी तरह से खरीददारी गड़बड़ा गई है। कब तक तेजी आएगी कुछ कहा नहीं जा सकता।
-पवन कुमार अग्रवाल, मे. पवन कुमार-बाबूलाल फर्म, कृषि मंडी, ब्यावरा
कोराना वायरस क्या आया हमारा पूरा गणित ही इसने बिगाड़ कर रख दिया है। मक्का और सोयाबीन का निर्यात नहीं होने से सात-आठ सौ तक की कटौती हुई है। इतनी मंदी पहले नहीं आई।
-शिखरचंद्र जैन, मे. नरेंद्र-शेखर फर्म, कृषि मंडी, ब्यावरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो