script‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत, PM बोले- जनधन, गोवर्धन और वंधन की नींव पर होगा विकास | swachhta hi seva abhiyan PM Modi talks with Dinesh in madhya pradesh | Patrika News

‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत, PM बोले- जनधन, गोवर्धन और वंधन की नींव पर होगा विकास

locationराजगढ़Published: Sep 15, 2018 12:19:29 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

swachhta hi seva abhiyan ‘स्वच्छता ही सेवा आंदोलन’ की शुरुआत, PM बोले- जनधन, गोवर्धन और वंधन की नींव पर होगा विकास

PM MODI

swachhta hi seva abhiyan

राजगढ़. स्वच्छता भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का शुभारंभ किया। इस दौरान देश को संबोधित करते पीएम मोदी ने मध्यप्रदेश के राजगढ़ गांव के सरपंच कौशल्या बाई के पति दिनेश तेजरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता एक आदत है, इसे सभी को अपने स्‍वभाव में शामिल करना चाहिए। साथ ही लोगों से उन्‍होंने अपील की कि सभी को मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाना चाहिए।

इस दौरान पीएम ने दिनेश और राजगढ़ के सभी नागरिकों को स्वच्छता से जुडने के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा, जनधन गोवर्धन और वंधन की नींव पर गांव, गरीब और आदिवासी का जीवन ऊपर उठाने का प्रयास किया जा रहा है। अब वो दिन दूर नहीं जब कचड़ा कमाल करेगा.. और सीवर से संपदा निकलेगी। साफ सफाई के प्रति जागरण एक बात है। अब वेस्ट मैनेजमेंट को और प्रभावी बनाया जाएगा। वेस्‍ट टू वेल्‍थ, कचरे से कंचन को लेकर सरकार गंभीर प्रयास कर रही है।

seva abhiyan PM Modi

हर गांव में बने गोबर गैस प्लांट

सरपंच कौशल्या बाई के पति दिनेश तेजरा ने पिपल्या कुल्मी में चल रही गौशाला को लेकर पीएम मोदी से कहा कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए हर गांव में गोबर गैस प्लांट बनवाया जाए इससे एलपीजी के मंहगे रेट से उपभोक्ताओं को लाभा मिलेगा। साथ ही गोबर गैस की जैविक खाद से कैंसर और डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों से भी निजात मिलेगी।

दिनेश ने स्वच्छता को लेकर गांव में चलाए गए अभियानों के साथ प्रधानमंत्री की तारीफ की। बात दें कि राजगढ़ गांव में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ को लेकर पिछले 7 दिन से तैयारी चल रही थी। मोदी के इस कार्यक्रम में सांसद रोडमल नागर, विधयक हजारीलाल दांगी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित गांव के कई लोग मौजूद थे। मिली जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम में जिस गोबर प्लांट की बात की गयी, वह अभी निर्माणाधीन है।

swachhta seva abhiyan

सरपंच कौशल्या बाई के पति दिनेश तेजरा ने ये कहा

गांवों में जगह-जगह गौशाला बनी हुई है.. गौशालाओं में पावर प्लांट लगाकर गौशालाओं को सक्षम किया जाए। एलपीजी महंगा हो रहा .. गौशालाओं में प्लांट लगाने से रासायनिक खाद जो जमीन को बंजर बना रहा है उससे नीजात मिलेगी। कीट नाशक से खेती को बचाया जा सकता है। स्वास्थ के लिए जो हानि हो रही है वो हानि भी नहीं होगी।

आज घर-घर में लोग लंबी बीमारी कैंसर, डायबिटीज से परेशान है, इससे लोगों को मुक्ति मिलेगा। इस दौरान दिनेश ने पीएम मोदी से गोबर गैस प्लांट लगवाने की मांग की। उनका कहना था कि 4 साल पहले गांव बिल्कुल गंदा हुआ करता था लेकिन आज मोदी के प्रयास से मेरा गांव ओडीएफ होने जा रहा है। इसके लिए मोदी को धन्यवाद दिया। हर नागरिक को स्वच्छता ही सेवा का कर्तव्य के उद्देश्य से हर व्यक्ति जागरुक हुआ है। गांव के गोबर से गोबर गैस प्लांट बनाए जाए और रासायनिक खादों से मुक्त मिले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो