scriptThe BJP yatra was not allowed to enter the village | बीजेपी की यात्रा को गांव में घुसने नहीं दिया, ग्रामीण बोले- बिजली नहीं तो कैसी यात्रा, काहे का स्वागत? | Patrika News

बीजेपी की यात्रा को गांव में घुसने नहीं दिया, ग्रामीण बोले- बिजली नहीं तो कैसी यात्रा, काहे का स्वागत?

locationराजगढ़Published: Feb 20, 2023 05:38:30 pm

विकास यात्रा के हाल... ब्यावरा के जामी गांव से बैरंग लौटाया
-जनरेटर से कर रखी थी बिजली की व्यवस्था, पहले से तैयारी कर बैठे ग्रामीणों ने घुसने ही नहीं दिया
-पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव और अन्य नेता, सरकारी अधिकारी पहुंचे थे, सभी बैरंग लौटे

बीजेपी की यात्रा को गांव में घुसने नहीं दिया, ग्रामीण बोले- बिजली नहीं तो कैसी यात्रा, काहे का स्वागत?
बीजेपी की यात्रा को गांव में घुसने नहीं दिया, ग्रामीण बोले- बिजली नहीं तो कैसी यात्रा, काहे का स्वागत?
Rajesh vishwakarma
ब्यावरा.
सरकारी योजनाओं और पार्टी रीती-नीति बताने निकाली जा रही बीजेपी की विकास यात्रा को गांवों में विरोध झेलना पड़ रहा है। जमीनी काम नहीं होने, सडक़, बिजली और पानी को लेकर ग्रामीण खासे आक्रोशित हैं।
सोमवार को ऐसा ही विरोध जामी गांव में विकास यात्रा को झेलना पड़ा, यहां यात्रा को घुसने ही नहीं दिया। ग्रामीणों ने सीधे तौर पर कह दिया कि काहे की यात्रा और काहे का स्वागत? न बिजली है न ही यहां का विकास हुआ, बीजेपी के लोग झूठी विकास यात्रा यहां निकाल रहे हैं। पूरा गांव अंधेरे में हैं, डीपी यहां लगी नहीं है, बताओ काहे का विकास आप लोगों ने किया? गांव के लोग पहले ही तैयारी कर बैठे थे और अंदर तक उन्हें नहीं घुसने दिया। हालांकि आयोजन की पूर्व तैयारियां प्रशासन ने कर रखी थी। टैंट, कुर्सियों के साथ ही जनरेटर की व्यवस्था थी, जिससे वहां का माइक और लाइटें चालू कर रखी थीं। इन्हीं तमाम बातों को लेकर ग्रामीण खासे नाराज हुए। उन्होंने आरोप लगाए कि काहे का स्वागत हम करें, कोई काम इन लोगों ने नहीं किए। झूठ-मूठ की यात्रा अब निकाल रहे हैं। इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता बद्रीलाल यादव और अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे थे, जो गांव में एंटर करने से पहले ही लौट आए। वहां यात्रा पहुंच ही नहीं पाई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.