scriptthe rules for the poor which are same for you, will be cut | Breaking News : नेताजी उलझे तो पुलिसकर्मी बोलीं- गरीब के लिए जो नियम वही आपके लिए, चालान तो कटेगा | Patrika News

Breaking News : नेताजी उलझे तो पुलिसकर्मी बोलीं- गरीब के लिए जो नियम वही आपके लिए, चालान तो कटेगा

locationराजगढ़Published: Dec 04, 2022 06:01:33 pm

ब्यावरा का बदहाल ट्रैफिक सुधारने की महिला पुलिसकर्मी ने दिखाई हिम्मत
-शहर में नो पार्किंग, रांग साइड और रोड पर खड़े वाहनों पर सख्ती से की जा रही कार्रवाई

Breaking News : नेताजी उलझे तो पुलिसकर्मी बोलीं- गरीब के लिए जो नियम वही आपके लिए, चालान तो कटेगा
Breaking News : नेताजी उलझे तो पुलिसकर्मी बोलीं- गरीब के लिए जो नियम वही आपके लिए, चालान तो कटेगा
Rajesh vishwakarma
ब्यावरा.
शहर का बदहाल traffic सुधारने पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर सख्ती दिखाना शुरू किया है। traffic police की ओर से प्रभारी इति शर्मा कार्रवाई में लगी हैं, जिन्हें कई विरोध भी झेलना पड़ रहे हैं।
दरअसल, सप्ताहभर से कार्रवाई के दौरान तरह-तरह के नेेता और प्रभावी लोग आ रहे हैं जो तमाम नेतागिरी कर रहे हैं लेकिन पुलिस किसी की एक नहीं सुन रही है। ऐसी ही स्थिति रविवार को अंहिसा द्वार के पास निर्मित हुई। रोड पर खड़े एक वाहन को पुलिस ने पकड़ा तो कांग्रेस नेता और विधायक के भाई विष्णु दांगी वहां पहुंचे, उन्होंने कहा कि ये तो कुछ ही देर के लिए आए थे, मेडिकल पर गए थे इन पर कैसी कार्रवाई? जो वाकई में ट्रैफिक बिगाड़ रहे हैं उन्हें पकडि़ए। इस पर ट्रैफिक थाना इंचार्ज ने कहा कि ऐसा नहीं है, जो नियम गरीब के लिए है वही आपके लिए भी है? किसी पर 500 और किसी पर १०० का ही चालान बनाऊं ऐसा नहीं हो सकता? नियम सभी पर सामान्य रहेंगे। इस पर दांगी भी समझ गए और नियमानुसार कार्रवाई का कहकर चल दिए। बाद में गाड़ी थाने पुहंचाई गई।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.