राजगढ़

जिले में तापमान गिरा, बादलों की लुकाछिपी के बाद बारिश

निसर्ग का असर नहीं… मानसूनी बारिश का ही असरनवतपा के खत्म होते ही बदला मौसन ने रुख, मानसूनी बारिश नहीं लेकिन दस्तक दी

राजगढ़Jun 05, 2020 / 08:25 pm

Rajesh Kumar Vishwakarma

ब्यावरा.पीपल चौराहा क्षेत्र के आस-पास शुक्रवार दोपहर हुई बारिश के दौरान इस तरह से छा गया अंधेरा।,जिले में तापमान गिरा, बादलों की लुकाछिपी के बाद बारिश

ब्यावरा.दो-तीन दिन से अचानक आई तापमान में गिरावट को लोग नसिर्क तूफान का असर मान रहे हैं लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह मानसूनी बदलाव ही है। यहां निसर्ग का आंशिक असर भी नहीं है। हालांकि अभी भी बारिश को मानसूनी नहीं माना जा सकता लेकिन लगातार हो रही बूंदाबांदी और तापमान में गिरावट से बारिश ने दस्तक दे दी है।
दरअसल, शुक्रवार अलसुबह से ही जिले में बादलों की लुकाछिपी शुरू हुई। सुबह 10 बजे के बाद हल्की धूप के बाद फिर से बादल छाए रहे। जिले के विभिन्न कस्बों में दोपहर बाद बारिश का दौर शुरू हुआ। ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, खुजनेर, सारंगपुर, कुरावर, संडावता, भ्याना, बखेड़ सहित अन्य जगह हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश भी हुई। ब्यावरा में करीब एक घंटे की बारिश से शहर तरबतर हो गया। मुख्य सड़कों पर पानी बहने लगा। इसके साथ ही फिजा में ठंडक घुल गई, तीन से चार डिग्री की कटौती तापमान में हुई है। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दो दिन और ऐसे ही हालत रहेंगे इसके बाद दो डिग्री से अधिक तपमान में बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग भोपाल के विशेषज्ञों का कहना है कि समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर पश्चिमी राजस्थान और आस-पास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इससे ही मौसम में अचनाक यह बदलाव हुआ है।
आगामी 48 घंटों में भी बारिश के आसार
आगामी 48 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर हल्की, कहीं आकाशीय बिजली के साथ गरज-चमक की स्थिति बनने के आसार हैं। भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में बारिश के साथ हवा चलने की उम्मीद है। कहीं भारी बौछारें भी पड़ सकती हैं। अगले दो दिन तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद 2.4 डिग्री तापमान बढ़ सकता है।
-एस. के. नायक, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र, भोपाल

Home / Rajgarh / जिले में तापमान गिरा, बादलों की लुकाछिपी के बाद बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.