scriptरोड पर छाया घना कोहरा… एक के बाद एक भिड़े तीन ट्रक, चपेट में आई बस | Thick fog on the road, 03 trucks clashed 01 after the other, bus hit | Patrika News

रोड पर छाया घना कोहरा… एक के बाद एक भिड़े तीन ट्रक, चपेट में आई बस

locationराजगढ़Published: Jan 20, 2021 06:52:35 pm

सारंगपुर से निकले देवास-ब्यावरा फोरलेन के बाइपास पर सुबह-सुबह समझ नहीं आने से दो ट्रक सहित एक यात्री बस टकराई

रोड पर छाया  घना कोहरा... एक के बाद एक भिड़े तीन ट्रक, चपेट में आई बस

रोड पर छाया घना कोहरा… एक के बाद एक भिड़े तीन ट्रक, चपेट में आई बस

ब्यावरा/सारंगपुर.ब्यावरा-देवास फोरलेन पर सारंगपुर के बापिास पर बुधवार अलसुबह हादसा (accident) हो गया। घना कोहरा (Thick fog ) छाया होने के कारण एक के बाद एक तीन ट्रकों में भिड़ंत हो गई, वहीं, इनकी चपेट में एक यात्री बस भी आ गई, जिसमें सवार करीब 15 यात्रियो को चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह सात बजे अकोदिया रोड पर बने फोरलेन बाइपास ओवरब्रिज के पास इंदौर (indore) की ओर से मटर भरकर आ रहे ट्रक की भिड़त यूपी से आ भैंस भरकर आ रहे ट्रक से हो गई। तभी पीछे ही चारपाई भरकर आ रहा एक अन्य ट्रक इनसे जा भिड़ा। उक्त ट्रक के पीछे कानपुर से सूरत जा रही यात्री बस से जा भिड़ी। इसके चलते बस में सवार यात्री और ट्रकों के चालक घायल हो गए। उन्हें हाईवे अथोरिटी की एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। गंभीर घायलों को रेफर भी कर दिया गया।
हादसे में दर्जनभर से अधिक लोग हुए घायल
कोहरे के कारण तीन ट्रक, एक बस के टकरा जाने से दर्जनभर लोग घायल हो गए। आमिर पिता इदरीश खान (23) निवासी महोबा (यूपी uttar pradesh) गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में चंद्रपाल पिता धारू साहू (17), कल्लन पिता ललित (40), मुस्कान पिता ललित (18), अमरसिंह पिता अशोक (18), सौरभ पिता गुलाबसिंह (22), ऊषा पति उरू (35), ललित पिता नरपत (40) सभी निवासी गौरखा (यूपी), खूबचंद पिता फितर (50), पच्छी पति खूबचंद (43) निवासी गोहना, मोनिका पिता संतोष (35९), धवाकर सिंधूसिंह पिता नरेशसिंह (38) निवासी भिंड, बबलू पिता महिपाल (20) निवासी बिछोका, पिंगा पति कल्लू (40) निवासी आगरा और संजय सिंह भी घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घायल यात्रियों को कराया भोजन, लगा चार किमी जाम
हादसे के बाद घटना स्थल पर चार से पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हाईवे की क्रेन के माध्यम से क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग किया गया, तब जाकर वाहनों की आवाजाही हो पाई। इस दौरान संस्था तुलादान द्वारा हादसे में घायल यात्रियों, ड्राइवर, क्लीनर्स को भोजन करवाया गया। साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लेने प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस, प्रशासन ने व्यवस्था संभाली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो