scriptदर्दनाक हादस: ट्रक ने बेरहमी से ली तीन बाइक सवारों की जान | Three bike riders killed in road accident at rajgarh | Patrika News

दर्दनाक हादस: ट्रक ने बेरहमी से ली तीन बाइक सवारों की जान

locationराजगढ़Published: Oct 21, 2017 12:02:38 pm

सुबह घर से देवदर्शन के लिए बाइक से निकले तीन युवकों की एनएच 12 पर ट्रक की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

accident, death, hadsa, sadak hadsa, death in accident, accident news, accident patrika news, rajgarh accident, rajgarh sadak hadsa, accident rajgarh news, patrika news, rajgarh patrika news,
राजगढ़/कुरावर. दीपावली की सुबह घर से देवदर्शन के लिए बाइक से निकले तीन युवकों की एनएच 12 पर ट्रक की टक्कर से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तिंदोनिया गांव निवासी सचिन पिता अमृतलाल सेन 15 वर्ष, अभिषेक पिता दुर्गाप्रसाद उम्र 16 वर्ष और अपने मामा के घर आए सीहोर जिले के पाट गांव निवासी दीपक तीनों देवदर्शन के लिए शाका श्यामजी बाइक से जा रहे थे।
तभी सुबह 11 बजे देवगढ़ चौकी के पास ब्यावरा की तरफ से आए रहे एक ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। जिसमें तीनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाते हुए तीनों शवों का नरसिहगढ़ में पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से तिंदोनिया गांव में शौक की लहर दौड़ गई। एक साथ हुई तीन युवकों की मौत से सभी की आंखे नम है।
झाबुआ जिले में टैंकर पलटा

इधर,मक्सी में एसिड से भरा एक टैंकर रेलवे क्रॉसिंग गेट पर बने हाइट गेज से टकराकर पलट गया। घटना उज्जैन-मक्सी रोड की है। टैंकर पलटने से पूरा एसिड ट्रैक के आसपास और पास के खेतों में गिर गया। दुर्घटना में टैंकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। टैंकर और एसिड अभी भी रेलवे ट्रैक के पास सड़क पर ही पड़ा जिसके चलते पिछले कई घंटों से सड़क मार्ग बंद है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन-मक्सी रोड पर एसिड से भरा ये टैंकर देवास रेलवे क्रॉसिंग पर बने हाइट गेज से टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर पलटी खा गया और उसमें भरा सारा एसिड आसपास बिखर गया। घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है। दुर्घटना में ड्राइवर और क्लिनर को चोटें आईं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टक्कर इतनी भयानक हुई कि टैंकर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। वहीं एसिड सड़क से लेकर आसपास के खेतों तक बिखर गया। घटना को कई घंटे बीत चुके हैं। रेलवे ट्रैक को तो क्लियर कर दिया गया है लेकिन टैंकर का मलवा अभी तक सड़क मार्ग पर ही पड़ा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो