राजगढ़

मोहनपुरा डेम से छोड़ा पानी तब भरा कुंड

प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुल पर तैयार किया कुंड, डोल ग्यारस के लिए छोडऩा पड़ा पानी

राजगढ़Sep 20, 2018 / 11:25 pm

Krishna singh

byawara

 राजगढ़. अल्पवर्षा और मोहनपुरा डेम पर पानी रोकने के कारण इस बार छोटे पुल के पास नेवज नदी के पास पूरी तरह खाली पड़ी है। पुल के पास नदी के इसी हिस्सें में डोल ग्यारास उत्सव सहित गणेश और दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।
 

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए पुल के पास अस्थाई कुंड के निर्माण का काम बुधवार से शुरू कर दिया गया था। गुरुवार से इसमें पानी भरने की शुरुआत की गई, लेकिन नदी में इतना बहाव नहीं था जिससे कुंड को आसानी से भरा जा सके वहीं नदी में पानी की कमी से डोल ग्यारस उत्सव भी फीका रहने की संभावना थी। इसको देखते हुए एसडीएम ने कलेक्टर से चर्चा कर मोहनपुरा डेम का स्नूज वाल्व खुलवाया। दोपहर में खोले गए डेम का पानी शाम को छोटे पुल तब पहुंचा जिससे नदी में बड़े हल्के बहाव में भगवान को जल आचमन करने की परंपरा पूरी हुई।
 

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए तैयार किए गए कुंड का काम पूरा होने के बाद आज से छोटे पुल पर पानी जमा करने के लिए तराफे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। नपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेष गुप्ता ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी छोटे पुल पर बने इस अस्थाई स्टाप डेम में पानी रोका जाएगा। तराफे लगाने का काम पूर्ण होने के बाद मोहनपुरा डेम से पानी छोडऩे के लिए प्रशासन से बात की जाएगी। हालाांकि डेम से बडे स्तर से पानी छोडऩे में एसडीएम ने असर्मथता जताई है। वहीं नदी में पानी का बहाव लगभग खत्म हो गया है। ऐसे में यदि डेम से पानी की निकासी नहीं की गई तो छोटे पुल के स्टाप डेम को भरने में परेशानी आएगी।
 

इस बार भी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन कुंड में ही किया जाएगा। इसके लिए छोटे पुल के पास कुंड तैयार कर किया गया है। स्टापडेम को बंद करने का काम भी एक दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। बाद में इसे मोहनपुरा के पानी से भरेंगे।
-हरिओम वर्मा, सीएमओ नपा, राजगढ़
 

नपा सीएमओ की मांग पर डोल ग्यारस उत्सव और कुंड को भरने के लिए डेम के स्नूज वाल्व से कुछ पानी छुड़वाया था। डेम के गेट खुलवाना हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। यदि डेम से अधिक पानी छोडऩे की आवश्यता पड़ी तो इसके लिए उच्च अधिकारियों से चर्चा करनी होगी।
-वृजेन्द्र रावत, एसडीएम, राजगढ़

Home / Rajgarh / मोहनपुरा डेम से छोड़ा पानी तब भरा कुंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.