script

गर्मी ने तोड़ा पिछले दस साल का रिकॉर्ड

locationराजगढ़Published: Jun 01, 2018 09:42:10 am

Submitted by:

Ram kailash napit

२०१७ में बारिश की कमी का असर की इस वर्ष मई माह में पड़ी गर्मी ने बीते दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया

news

People saving preserve from sunlight

राजगढ़. इसे ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव कहें या वर्ष २०१७ में बारिश की कमी का असर की इस वर्ष मई माह में पड़ी गर्मी ने बीते दस साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है जब अधिकतम तापमान सबसे अधिकतम नौ दिन तक ४५ के पार पहुंचा है।
माह के अंतिम दिनों में नौतपा की शुरुआत के बाद तो गर्मी ने कहर बरपाया। इसके बाद जिले का अधिकतम तापमान न सिर्फ ४६ डिग्री के पार पहुंच गया जबकि तीन दिन तक लगातार इसी स्तर पर बना रहा। इसके पूर्व वर्ष २०१० में ऐसा हुआ था। जब मई के माह में सात दिन तक तापमान ४५ डिग्री से अधिक गया था। इस वर्ष अधिकतम तापमान सिर्फ एक दिन के लिए ४७ डिग्री गया था।
इस लिहाज से वर्ष २०१० में किसी एक दिन का अधिकमत तापमान तो बीते दस वर्ष में सबसे अधिक है। पूरे माह की बात की जाए तो इस साल माह में २७ दिन ही ४० डिग्री से अधिक तापमान रहा जबकि इस साल वर्ष २०१८ में पूरे महीने में किसी भी दिन तापमान ४० डिग्री से नीचे गया और पूरे माह में नो दिन पारा ४५ डिग्री के पार पहुंचा।

जिले में हर साल इसलिए बढ़ रही गर्मी: आंकाड़ों की लिहाज से देखा जाए तो इस साल औसत तापमान ४२ डिग्री से अधिक है। जो पिछले कई सालों में नहीं हुआ। हर साल बढ़ती जा रही इस गर्मी का मुख्य कारण जिले की बिगड़ती पर्यावरण व्यवस्था है। दरअसल पथरीली पृष्ट भूमि होने के कारण जिले में हरियाली पहले ही काफी कम है इसके बावजूद पिछले कुछ सालों में निर्माण के नाम पर बड़ी मात्रा में जंगलों की कटाई की गई है। इतना ही नहीं भूजल और संग्रहित जल के तेजी से दोहन के कारण जिले का बड़ा भूभाग सूखा है। यही कारण है कि राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाएं और सूरज की तीखी किरणों पर रोक नहीं लग पा रही और जिला लगातार तपता जा रहा है।

बीते 11 साल में मई माह में गर्मी का हाल
वर्ष 40-45 के बीच तापमान 45 के ऊपर तापमान अधिकतम दिनांक
2008 24 दिन इस वर्ष एक बार भी नही 43.5 27 मई को
2009 20 दिन 5 दिन 45.5 22 मई को
2010 22 दिन 7 दिन 47.0 24 मई को
2011 29 दिन इस वर्ष एक बार भी नहीं 44.5 16 मई को
2012 24 दिन 1 दिन 45.0 31 मई को
2013 28 दिन 1 दिन 45.3 19 मई को
2014 17 दिन 1 दिन 43.2 17 मई को
2015 28 दिन 1 दिन 45.0 19 मई को
2016 27 दिन इस वर्ष एक बार भी नहीं 44.8 21 मई को
2017 28 दिन 1 दिन 46.5 27 मई को
2018 22 दिन 9 दिन 46.0 माह में चार बार

ट्रेंडिंग वीडियो