scriptजब गुस्से में बेकाबू हुए विधायक, अपनी पार्टी के जनपद अध्यक्ष को लताड़ा | When an angry MLA, scolded the president of his party | Patrika News

जब गुस्से में बेकाबू हुए विधायक, अपनी पार्टी के जनपद अध्यक्ष को लताड़ा

locationराजगढ़Published: Feb 27, 2019 03:00:42 pm

Submitted by:

Amit Mishra

रोगी कल्याण समिति की बैठक में बनी हंगामे की स्थिति…

news

जब गुस्से में बेकाबू हुए विधायक, अपनी पार्टी के जनपद अध्यक्ष को लताड़ा

राजगढ़/ब्यावरा @राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट…

एसडीएम कार्यालय में आयोजिक रोगी कल्याण समिति की बैठक में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई जब वहां बिना अनुमति जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जगदीश दांगी घुस गए। वे अंदर पहुंचे तो एसडीएम प्रदीप सोनी ने उन्हें कहा कि आप यहां अलाऊ नहीं है, इस पर प्रतिनिधि ने कहा कि मैं क्यों नहीं हूं यहां अलाऊ, आप लोग क्या कर रहे हो मुझे पता होना चाहिए।

इस बीच उनके साथ आए उपाध्यक्ष प्रतिनिधि चैनसिंह गुर्जर भी हंगामा करने लगे। इस पर वहीं बैठे विधायक गोवर्धन दांगी ने उन्हें समझाते हुए बैठने को कहा लेकिन वह बोलते रहे, इस पर विधायक ने गुस्से में आकर उन्हें डांटा और बाहर जाने को कहा। उन्होंने कहा कि हर बैठक मे तुम्हें दिक्कत है, आखिर चाहते क्या हो तुम? इस बीच वहीं बैठे वरिष्ठ कांग्रेसी रामचंद्र दांगी से भी वह बदतमीजी करने लगा कहा कि ये बाकी लोग भी यहां क्यों बैठे हैं? इस पर एसडीएम ने बाकी अन्य बाहरी लोगों को भी बाहर किया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

अध्यक्ष प्रतिनिधि बोले- हम तो आपके सम्मान में आए, ये चले
हंगामे के दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि दांगी ने कहा कि हम तो आपके सम्मान में कुछ नहीं बोलते, हर बैठक से हमें दूर कर दिया जाता है। उनके साथ चैनसिंह गुर्जर ने कहा कि ऐसे कैसे बैठ जाएं, आपके कहने से थोड़े बैठेंगे। काफी देर तक उनमें कहासुनी होती रही, बैठक के मूल मुद्दे से भटकर विवाद करने लगे। बैठक में मौजूद अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो