scriptग्राम शेरपार संकुल के 100 प्रतिशत स्कूल वर्चुअल क्लास से जुड़े | 100 of the schools in the village Sherpar group join the virtual clas | Patrika News

ग्राम शेरपार संकुल के 100 प्रतिशत स्कूल वर्चुअल क्लास से जुड़े

locationराजनंदगांवPublished: May 29, 2020 05:43:26 am

Submitted by:

Nakul Sinha

पढई तुंहर दुवार योजना को सफल बनाने मे मोहला विकासखंड के सभी संकुलों में बहुत अच्छा काम कर रहे है।

100% of the schools in the village Sherpar group join the virtual class

पढई तुंहर दुवार योजना को सफल बनाने मे मोहला विकासखंड के सभी संकुलों में बहुत अच्छा काम कर रहे है।

राजनांदगांव / मोहला. पढई तुंहर दुवार योजना को सफल बनाने मे मोहला विकासखंड के सभी संकुलों में बहुत अच्छा काम कर रहे है। इसी कड़ी मे मोहला वनांचल के अंतिम छोर में बसे ग्राम शेरपार के संकुल समन्वयक प्रदीप मंडावी, जोन मीडिया प्रभारी शेख अफजल और सभी टीचर्स की कोशिशों का नतीजा है की शेरपार संकुल से सभी 19 स्कूल वर्चुअल क्लास से जुड़ गए है। सभी स्कूलों मे व्हाट्सउप, वेबेक्स की मदद से वर्चुअल क्लास चल रहा है और बच्चों को स्टडी मटेरियल, वीडियो उपलब्ध कराया जा रहा है। संकुल में नियमित रूप से 50-60 बच्चे वर्चुअल क्लास से जुड़ रहे है।
शिक्षकों द्वारा नियमित लिया जा रहा क्लास
संकुल में ज्योति उके, उमाशंकर दिल्लीवार, संजय देवांगन, केशव साहू, अनिशा हाशमी, आरती साखरे, जिज्ञासा विश्वकर्मा, अनुसुइया मंडावी, अनिल रामटेके, डहरे सर, रैन सिंह सलामे, रति प्रजापति, मनोरमा श्रीवास्तव नियमित क्लास ले रहे है। संकुल नोडल शेख अफजल ने बताया कि सभी टीचर्स को जिला, ब्लॉक से मार्गदर्शन दिया जा रहा जिससे सभी टीचर्स और अच्छे से काम कर सके। इस तरह के संकुल से ब्लॉक के दूसरे संकुल भी अच्छा काम कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो