गोंकना निवासी चेतन साहू और चुम्मन साहू ने मिलकर 18 जनवरी 2021 में सीएस टॉय नाम से यू-ट्यूब (you tube channel subscribe) में एक चैनल बनाया। इसमें वे खिलौनों (जेसीबी, डंपर, के्रन, ट्रैक्टर सहित अन्य गाड़ी) से तैयार वीडियो को अपलोड करने लगे। चैनल में एक लाख सब्सक्राइब होने पर सिल्वर अवार्ड 17 जुलाई 2021 को मिला था। 10 लाख से अधिक सब्सक्राइबर होने पर उन्हें 19 फरवरी को गोल्डन अवार्ड से नवाजा गया है। उनकी इस सफलता की जानकारी मिलते ही बधाई व शुभकामनाएं देने वालों की होड़ लगी है। बधाई देने वालों में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजेश पाल, किसान कांग्रेस नेता पुनेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी अमित टंडन, युवा नेता विक्की टंडन, अंकित राजपुरोहित, कैलाश राजपुरोहित, करण, मैनुद्दीन सोलंकी, भोरेलाल, आदि उपस्थित रहे।
15 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर
चेतन और चुम्मन ने बताया कि अब तक उन्होंने अपने चैनल में 338 वीडियो अपलोड किया है। 15 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हो चुके हैं। उनके वीडियो को अब तक 630 मिलियन लोगों ने देखा है। इस आधार पर यू-ट्यूब कंपनी उन्हें पिछले नौ महीने से 40 से 50 हजार रुपए का भुगतान कर रही है।
चेतन और चुम्मन ने बताया कि अब तक उन्होंने अपने चैनल में 338 वीडियो अपलोड किया है। 15 लाख 80 हजार सब्सक्राइबर हो चुके हैं। उनके वीडियो को अब तक 630 मिलियन लोगों ने देखा है। इस आधार पर यू-ट्यूब कंपनी उन्हें पिछले नौ महीने से 40 से 50 हजार रुपए का भुगतान कर रही है।
दोस्त से मिला आइडिया, फिर छोड़ी नौकरी
चेतन साहू स्थानीय शासकीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय से हिंदी साहित्य में एमए करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक शाखा काशीटोला के बैंक में गार्ड के रूप में कार्य करता था। वहीं उसका छोटा भाई चुम्मन एमए की पढ़ाई करते हुए शादी-ब्याह में वीडियो शूटिंग करने का काम करता है। चेतन को बैंक में काम करने के दौरान अपने दोस्त से यू-ट्यूब में वीडियो डालने चैनल बनाने का आडिया मिला। चुम्मन ने हाल ही में तीन महीने पहले बैंक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।
चेतन साहू स्थानीय शासकीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय से हिंदी साहित्य में एमए करने के बाद आईसीआईसीआई बैंक शाखा काशीटोला के बैंक में गार्ड के रूप में कार्य करता था। वहीं उसका छोटा भाई चुम्मन एमए की पढ़ाई करते हुए शादी-ब्याह में वीडियो शूटिंग करने का काम करता है। चेतन को बैंक में काम करने के दौरान अपने दोस्त से यू-ट्यूब में वीडियो डालने चैनल बनाने का आडिया मिला। चुम्मन ने हाल ही में तीन महीने पहले बैंक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है।
पिता का कोरेाना से हुआ निधन
दोनों भाई वीडियो को खुद ही एडिटिंग कर अपने चैनल में अपलोड करते हैं। उनके सहयोगी टीम में गांव सहित कुछ आसपास के दोस्त मित्र जिसमें अनुज, रितेश, गिरवर, नेतराम, विकेश, महेंद्र लेखराम आदि उनका सहयोग करते हैं। मिली जानकारी अनुसार चेतन के पिता जगेशर साहू का अप्रैल 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।
दोनों भाई वीडियो को खुद ही एडिटिंग कर अपने चैनल में अपलोड करते हैं। उनके सहयोगी टीम में गांव सहित कुछ आसपास के दोस्त मित्र जिसमें अनुज, रितेश, गिरवर, नेतराम, विकेश, महेंद्र लेखराम आदि उनका सहयोग करते हैं। मिली जानकारी अनुसार चेतन के पिता जगेशर साहू का अप्रैल 2021 में कोरोना संक्रमण के चलते निधन हो गया है।