scriptदो माह प्रशिक्षण के बाद 44 युवाओं को मिला रोजगार | 44 youth got employment after two months training | Patrika News

दो माह प्रशिक्षण के बाद 44 युवाओं को मिला रोजगार

locationराजनंदगांवPublished: Oct 23, 2019 10:04:35 am

Submitted by:

Nakul Sinha

ग्राम सांकरा के पेस हॉस्पिटालिटी सेंटर में दिया गया प्रशिक्षण

 44 youth got employment after two months training

प्रशिक्षण… ग्राम सांकरा के पेस हॉस्पिटालिटी सेंटर में दिया गया प्रशिक्षण।

राजनांदगांव / सोमनी. पेस हॉस्पिटालिटी सेंटर सांकरा के छात्र-छात्राओं ने दो माह प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट जॉब मिला। लाइवलीहुड कॉलेज सांकरा प्रशिक्षण भागीदार संस्था प्रथम हॉस्पिटालिटी ट्रेनिंग सेंटर सांकरा के 44 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर वितरण किया गया। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से इन बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न प्रशिक्षण से जोड़कर रोजगार उपलब्ध करवाया जा रहा है। युवाओं की शैक्षणिक योग्यता अनुसार कम्यूटर, कम्युनिकेशन स्किल, साफ्ट स्किल सिखाया जा रहा है। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिया जा रहा है। मुंबई की संस्था प्रथम दो माह के हॉस्पिटालिटी प्रशिक्षण के बाद शत-प्रतिशत प्लेसमेंट प्रदान कर रही है एवं उन जरूरतमंद युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है जो जॉब में जाने के लिए तैयार है।
देश के विभिन्न राज्यों में मिला रोजगार
सांकरा प्रथम हॉस्पिटालिटी केंद्र प्रमुख सुभाष डोंगरे ने बताया कि 2 माह 18 अक्टूबर को प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद 44 स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना में स्टूडेंट्स प्लेसमेंट हुआ है। इसमे हैदराबाद देशपल्ला और स्वागत ग्रेड हॉटल में 11, दुर्ग प्लीजर क्लब अंजोरा 11, शीतल इंटरनेशनल रायपुर 7, गुजरात द्वारका 4, रोमा क्रिस्टो 4, बिलासपुर 4, महाराष्ट्र महाबलेश्वर 1 का प्लेसमेंट हो चुका है। इस तरह 44 युवाओं को रोजगार मिला है। हॉस्पिटालिटी प्लेसमेंट प्रभारी नेहा टेंभरे के अनुसार सभी स्टूडेंट्स का वेतन 7000 से 9 हजार रुपये तक निर्धारित है। आवास व भोजन की सुविधा स्टूडेंट्स को नि:शुल्क रहेगी। इस अवसर पर राजेश कुमार, धनेश्वर साहू, पायल कुमारी, रेखलाल कौशिक, सूर्यकांत देशमुख ने छात्रों को बधाई दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो