scriptफोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद हुई कार्रवाई, युवकों ने पुलिस को किया गुमराह, लापरवाही पूर्वक चलाई कार और हुई दो मौतें, मामला दर्ज … | Action taken after investigation of forensic expert, youth misled poli | Patrika News

फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद हुई कार्रवाई, युवकों ने पुलिस को किया गुमराह, लापरवाही पूर्वक चलाई कार और हुई दो मौतें, मामला दर्ज …

locationराजनंदगांवPublished: Feb 25, 2020 09:54:45 am

Submitted by:

Nitin Dongre

मीत गुप्ता और शुभम देवांगान ने कहा था कि हनीफ चला रहा था कार

Action taken after investigation of forensic expert, youth misled police, negligently drove car and two deaths, case registered

फोरेंसिक एक्सपर्ट की जांच के बाद हुई कार्रवाई, युवकों ने पुलिस को किया गुमराह, लापरवाही पूर्वक चलाई कार और हुई दो मौतें, मामला दर्ज …

राजनांदगांव. 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन मोहरा शिवनाथ नदी में कार गिरने से दो युवकों की डूबने से हुई मौत मामले में पुलिस ने कार में सवार रहे सुरक्षित बचे दो युवकों के खिलाफ पुलिस ने पुलिस को गुमराह करने व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने के मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। फोरंेसिक एक्सपर्ट से जांच के बाद दोनों युवक मीत गुप्ता और शुभम देवांगन के खिलाफ धारा 304 एक और 201 के तहत मामला दर्ज कर किया है।
21 फरवरी को कार मोहारा स्थित शिवनाथ नदी में गिर गया था। घटना में अब्दुल हनीफ खान सिद्दीकी पिता अब्दुल वहीद खान सिद्धीकी निवासी कुआ चौक नंदई और ठेकल बंजारे ऊर्फ संतराम बंजारे पिता बुधारू बंजारे निवासी कुआ चौक नंदई की मौत हो गई थी। वहीं कार में सवार मीत गुप्ता और शुभम देवांगन तैर कर बाहर निकल गए थे। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
हनीफ खान द्वारा कार चलाने की दी थी जानकारी

इस दौरान पुलिस ने घटना में बचे युवक मीत गुप्ता और शुभम देवांगन से घटना के संबंध में जानकारी ली। बंसतपुर टीआई राजेश साहू ने बताया कि मीत गुप्ता व शुभम देवांगन से कार चालने के संबंध में जानकारी ली गई, लेकिन दोनो ने पुलिस को गुमराह करते वाहन घटना मेें मृतक हनीफ खान के कार चलाने की जानकारी दी थी। टीआई साहू ने बताया कि मामले की फोरेंसिक एक्सपर्ट भिलाई की डॉ मेश्राम से जांच कराई गई। जांच में कार मीत गुप्ता के चलाने का खुलासा हुआ। उन्होने कहा कि तेज व लापरवाही पूर्वक कार चलाने व पुलिस को गुमराह करने पर मीत गुप्ता और शुभम देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जी रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो