scriptएडीबी और पीडब्ल्यू को नही है जनता की परवाह | ADB and PW do not care about public | Patrika News

एडीबी और पीडब्ल्यू को नही है जनता की परवाह

locationराजनंदगांवPublished: Oct 23, 2019 08:46:27 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

डोंगरगांव-खुज्जी मार्ग की दुर्दशा

ADB and PW do not care about public

एडीबी और पीडब्ल्यू को नही है जनता की परवाह

राजनांदगांव / जोंधरा. डोंगरगांव-खुज्जी मार्ग की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। प्रतिदिन इस मार्ग में कोई न कोई वाहन चालक दुघर्टना का शिकार हो रहा है। पूरे मार्ग में घुटनों तक बन आए गड्ढों राहगीरों को प्रतिपल मौत का न्यौता दे रहा है।
पीडब्ल्यूडी ने हाथ खड़े किए
सड़क में जबकि पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में भी पीडब्ल्यूडी इस मार्ग में मुरूम डलवाना तक पसंद नही किया। जबकि मानवीय व्यवहार को दृष्टिगत् रखते पीडब्ल्यूडी अपने किसी भी मद से १० ट्रेक्टर मुरूम तो डलवा ही सकता है पर उन्होंने ये बोलकर कि इस मार्ग का टेंडर एडीबी को हो गया है, हाथ खड़े कर दिए है।
एडीबी द्वारा कोई पहल नही
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव से जेवरतला २३ किमी सड़क निर्माण के लिए शासन की ओर से एडीबी को टेंडर दे दिया गया है। बावजूद इसके आज पर्यंत एडीबी द्वारा इस मार्ग में कार्य प्रारंभ नहीं करवाया गया है। फलस्वरूप राहगीर प्रतिदिन गड्ढों में चलने मजबूर है। जिला भाजयुमो अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने प्रतिनिधि को बताया कि यदि एडीबी पांच दिनों में इस मार्ग में मुरूम नही डलवाया तो दीपावली के बाद युवा मोर्चा द्वारा इस मार्ग निर्माण के लिए आंदोलन किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो