सौंदर्यीकरण के तहत गौरवपथ किनारे पर्यावरण संरक्षण और अप्रवासी पक्षियों के लिए बर्ड पार्क विकसित किया गया है। यहां एक कुंड के अलावा कुछ नहीं बनाया गया है। बाउंड्रीवाल में लगे लोहे का ग्रिल जर्जर होकर उखडऩे लगा है। पार्क तक ढंग से डवलप नहीं हो पाया है, तो यहां पार्क का सवाल ही नहीं उठता।
छह सदस्यीय जांच दल में कांग्रेस पार्षद व लोक कर्म विभाग के चेयरमैन मधुकर बंजारे, जल विभाग के चेयरमैन सतीष मसीह, राजस्व विभाग के चेयरमैन विनय झा, नेता प्रतिपक्ष किसुन यदु, भाजपा पार्षद शरद सिन्हा व विजय राय शामिल थे।
बूढ़ासागर सौंदर्यीकरण जांच मामले प्रतिवेदन आया हुआ है। अगले महीने एमआईसी में प्रस्तुत करने के बाद रिपोर्ट का खुलासा होगा। यहां चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा। रिपोर्ट शासन को भेजने लायक होगी, तो भेजी जाएगी।
हेमा देशमुख, महापौर राजनांदगांव
किशुन यदु, नेता प्रतिपक्ष व जांच समिति का सदस्य