scriptचावल खरीदी में केंद्र पर भेदभाव का आरोप, धरना देकर नीतियों का विरोध … | Allegations of discrimination on Center in rice procurement, protestin | Patrika News

चावल खरीदी में केंद्र पर भेदभाव का आरोप, धरना देकर नीतियों का विरोध …

locationराजनंदगांवPublished: Nov 10, 2019 11:33:21 am

Submitted by:

Nitin Dongre

जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्टपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Allegations of discrimination on Center in rice procurement, protesting policies by staging ...

चावल खरीदी में केंद्र पर भेदभाव का आरोप, धरना देकर नीतियों का विरोध …,चावल खरीदी में केंद्र पर भेदभाव का आरोप, धरना देकर नीतियों का विरोध …,चावल खरीदी में केंद्र पर भेदभाव का आरोप, धरना देकर नीतियों का विरोध …

राजनांदगांव. राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य में 2500 रुपए में धान खरीदी के बाद छग के किसानों से उपार्जित सेंटर पुल के चावल को केन्द्र सरकार द्वारा नहीं खरीदने का आरोप लगाकर जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शन करने बैठे कांग्रेसियों ने केन्द्र सरकार पर छग के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। कांग्रेसियों ने कहा कि राज्य शासन किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल से खरीदी करेगा, लवेकिन केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के कोटे का उपार्जित सेंटर पुल का चावल खरीदने से मना कर रहा है।

उज्जवला गैस योजना को असफल बताया
जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि केन्द्र सरकार छग के किसानों के साथ भेदभाव कर रहा है। उन्होने ने कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी और अन्य समस्या सामने आ रही है। उन्होने कहा कि देश मंदी के दौर से गुजर रहा है और बैंकिंग व्यवस्था ठप हो गई है। कांग्रेसियों ने केन्द्र की उज्जवला गैंस योजना का असफल बताया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो