राजनंदगांव

Amit Shah In Khairagarh LIVE: भ्रष्टाचार से पेट नहीं भरा तो सांसद बनने आ गए बघेल.. अमित शाह का मिसाइल अटैक

Amit Shah In Khairagarh LIVE: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ आए है। राजनादगांव के खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में जनसभा को संबोधित किए।

राजनंदगांवApr 15, 2024 / 08:09 am

Kanakdurga jha

Amit Shah Live In Khairagarh: छत्तीसगढ़ में भाजपा अपने पक्ष में माहौल बनाने लगातार चुनावी प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बाद अब अमित शाह छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित किए।
यह भी पढ़ें

1975 में देश में लगी Emergency तब हुई थी ‘लोकतंत्र की हत्या’, CM साय का कांग्रेस पर करारा वार, देखें Video

Amit Shah Live: जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले – हमें मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और संतोष पांडेय को दूसरी बार सांसद बनाना है। सबसे पहले मैं मां बम्लेश्वरी, मां दंतेश्वरी और मां चंद्रहासिनी को प्रणाम करता हूं। आज आंबेडकर जयंती है। और आज के दिन भी कांग्रेस झूठ बोलने से बाज नहीं आई। मैंने टीवी में सुना की खरगे बोले – मोदी संविधान बदल देंगे। मैं दावे के साथ कहता हूं की, हम कभी आरक्षण खत्म नहीं करेंगे। कांग्रेस का अब तक भ्रष्टाचार करके पेट नहीं भरा, अब भूपेश बघेल सांसद बनाकर छत्तीसगढ़ को लूटना चाहते है। जब कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में थी, तब भूपेश बघेल ने गोबर घोटाला, महादेव सट्टा एप घोटाला, पीएससी घोटाला किया।
– मोदी जी ने 2275 किया धान का और हम इस पर 2 हजार रुपए बोनस भी देंगे। मैं तो सोचता था की, महतारी वंदन का योजना शुरू होने में एक साल समय लगेगा, पर विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बनते ही योजना शुरू कर दिए।
– मैं आज भूपेश काका को पूछने आया हूँ, इतने साल तक आपकी सरकार थी, छत्तीसगढ़ को आपने क्या दिया, अपने 77 हजार करोड़ दिया था, इसे मोदी जी ने बढ़ा के सिर्फ दस साल में ही 3 लाख हजार करोड़ से ज्यादा रुपए दिए। लाखों लोगों के घर बिजली लगी, घर-घर तक जल पहुंचा। हमने 2 करोड़ लोगों को फ्री में पांच किलो राशन दिया। हमने इस बार भी 18 लाख

– जब भूपेश कहते है, आज सोमवार है तो मान लेना क्योकि वो कभी सच नहीं बोलते। भूपेश बघेल गंगाजल की कसम खाके बोले- हम छत्तीसगढ़ में शराब बंद करवा देंगे। और यहां शराब की नदियां बहा दी।
– आज तक किसी ने भगवान के नाम पर घोटला नहीं किया। लेकिन, भूपेश बघेल तो भगवान को भी नहीं छोड़े महादेव भगवान के नाम से महादेव सट्टा एप घोटाला कर दिया।


– अरे खरगे कहते है की, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के युवाओं का कश्मीर से क्या लेना देना.. अरे हमारे देश के युवा तो कश्मीर के लिए जान दे देंगे… हमने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया है।
– मोदी जी ने 2275 किया धान का और हम इस पर 2 हजार रुपए बोनस भी देंगे। मैं तो सोचता था की, महतारी वंदन का योजना शुरू होने में एक साल समय लगेगा, पर विष्णु देव साय मुख्यमंत्री बनते ही योजना शुरू कर दिए।
– मैं आज भूपेश काका को पूछने आया हूँ, इतने साल तक आपकी सरकार थी, छत्तीसगढ़ को आपने क्या दिया, अपने 77 हजार करोड़ दिया था, इसे मोदी जी ने बढ़ा के सिर्फ दस साल में ही 3 लाख हजार करोड़ से ज्यादा रुपए दिए। लाखों लोगों के घर बिजली लगी, घर-घर तक जल पहुंचा। हमने 2 करोड़ लोगों को फ्री में पांच किलो राशन दिया। हमने इस बार भी 18 लाख

– जब भूपेश कहते है, आज सोमवार है तो मान लेना क्योकि वो कभी सच नहीं बोलते। भूपेश बघेल गंगाजल की कसम खाके बोले- हम छत्तीसगढ़ में शराब बंद करवा देंगे। और यहां शराब की नदियां बहा दी।
– आज तक किसी ने भगवान के नाम पर घोटला नहीं किया। लेकिन, भूपेश बघेल तो भगवान को भी नहीं छोड़े महादेव भगवान के नाम से महादेव सट्टा एप घोटाला कर दिया।


– अरे खरगे कहते है की, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के युवाओं का कश्मीर से क्या लेना देना.. अरे हमारे देश के युवा तो कश्मीर के लिए जान दे देंगे… हमने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया है।

– जिस तरह नल से पानी आता है उसी तरह हम गैस घर तक पाइप में पहुचाएंगे। हम गरीब दीदियों को लखपति दीदी योजना से लखपति बनाएंगे। जब सोनिया जी की सरकार थी, पाकिस्तान के आतंकवादी भारत में बमबारी करते थे ब्लास्ट, धमाका करते थे। अब मोदी जी की सरकार में आतंकियों की हिम्मत नहीं होती भारत की और आंख उठाकर देखने की।
पीएम मोदी, राजनाथ के बाद अब अमित शाह कर रहे जनसभा

Amit Shah In Khairagarh: पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दंतेवाड़ा और बालोद में जनसभा को संबोधित किया। वहीं रामदास अठावले भी प्रदेश दौरे पर रहे। अब राजनांदगाव लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय का वोट बैंक बढ़ाने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Rajnandgaon / Amit Shah In Khairagarh LIVE: भ्रष्टाचार से पेट नहीं भरा तो सांसद बनने आ गए बघेल.. अमित शाह का मिसाइल अटैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.