सावधान ! सक्रिय है बदमाशों का गिरोह, रक्षा बंधन की खरीददारी करते वक्त रहें सतर्क , अलर्ट मोड पर पुलिस
राजनंदगांवPublished: Aug 28, 2023 04:52:40 pm
Festival Season : नगर में पड़ने वाले साप्ताहिक बाजार में रविवार के दिन गंडई पुलिस की सक्रियता नजर आई। आपराधिक गतिविधियों के लोगों पर पैनी नजर रखी गई।


,Attention The gang of miscreants active shopping alert rakshabandhan
गंडई पंडरिया. नगर में पड़ने वाले साप्ताहिक बाजार में रविवार के दिन गंडई पुलिस की सक्रियता नजर आई। आपराधिक गतिविधियों के लोगों पर पैनी नजर रखी गई। साप्ताहिक बाजार के दिन लोग खरीददारी करने गंडई आते हैं। गंडई पुलिस ने लोगों को सतर्कता के साथ खरीददारी करने अपने मोटर साइकिल सहित अन्य सामानों की सुरक्षा करने की सलाह दे रहे हैं।