scriptअयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के साथ CG की इन छह बहनों के भजनों से आज सजेगा राम दरबार, बनारस की संस्था ने दिया वर्चुअल प्रस्तुति का निमंत्रण | Banaras institution invites virtual presentation to 6 sisters from CG | Patrika News

अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के साथ CG की इन छह बहनों के भजनों से आज सजेगा राम दरबार, बनारस की संस्था ने दिया वर्चुअल प्रस्तुति का निमंत्रण

locationराजनंदगांवPublished: Aug 05, 2020 10:54:37 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

भगवान श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या में रामलला के मंदिर के शिलान्यास का उत्साह पूरे देश में चरम पर है, ऐसे में जिले की छह बहनों वाली भजन मंडली को बनारस की एक सांस्कृतिक मंच की ओर से भजनों की वर्चुअल प्रस्तुति के लिए न्यौता मिला है। (Ram Janambhoomi Pujan ayodhya)

अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के साथ CG की इन छह बहनों के भजनों से आज सजेगा राम दरबार, बनारस की संस्था ने दिया वर्चुअल प्रस्तुति का निमंत्रण

अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के साथ CG की इन छह बहनों के भजनों से आज सजेगा राम दरबार, बनारस की संस्था ने दिया वर्चुअल प्रस्तुति का निमंत्रण

राजनांदगांव. भगवान श्रीराम के जन्मस्थल अयोध्या में रामलला के मंदिर के शिलान्यास का उत्साह पूरे देश में चरम पर है, ऐसे में जिले की छह बहनों वाली भजन मंडली को बनारस की एक सांस्कृतिक मंच की ओर से भजनों की वर्चुअल प्रस्तुति के लिए न्यौता मिला है। आज रामलला मंदिर के शिलान्यास के दिन इन बहनों की करीब पौन घंटे तक वर्चुअल प्रस्तुति होगी। राजनांदगांव जिले के कांकेतरा में रहने वाले भागवत सिन्हा की छह बेटियां हैं और सभी संगीत में पारंगत हैं।
सिन्हा खुद भी संगीत के क्षेत्र में महारत रखते हैं और उन्होंने अपनी बेटियों को खुद संगीत की शिक्षा दी है। बेटियां भजन गायकी और प्रस्तुतीकरण के लिए देशभर में जानी जाती हैं। सिन्हा की छह बेटियां तनुजा (आर्गन) , श्रद्धा (तबला), नूतन (बांसुरी), डाली (आक्टोपैड), दुर्गा (गायन) और अंजलि (बेंजो) अपनी भजन प्रस्तुति के लिए छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में जानी जाती हैं और अब श्रीराम लला के मंदिर के शिलान्यास के मौके पर उनकी वर्चुअल प्रस्तुति को पूरा विश्व देखेगा।
रामलला के लिए किया प्रयास
वाराणसी में रहने वाले खोमेन मोइत्रा ने रिदमिक काशी नाम से फेसबुक पेज तैयार कर देशभर के कलाकारों को श्रीरामलला मंदिर के शिलान्यास के मौके पर इस कोरोनाकाल में मंच देने का काम किया है। पत्रिका से दूरभाष पर बात करते हुए मोइत्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की इन छह बेटियों की भजन गायकी की चर्चा उन्होंने सुनी थी और अब उनके फेसबुक पेज के माध्यम से देश और विदेश में स्थित उनके फालोअर्स श्रीराम के भजनों को इन बेटियों के मुख से सुनेंगे।
तैयार हो गया मंच
भजन गायकी मंडली वाली बहनों के पिता संगीतकार भागवत सिन्हा ने बताया कि कांकेतरा और डिलापहरी गांव के बीच सिंगपुर गांव में भजन की प्रस्तुतीकरण के लिए मंच तैयार गया है। बुधवार रात आठ बजे से पौने 9 तक वाराणसी की रिदमिक काशी नाम के फेसबुक पेज के माध्यम से भजन की प्रस्तुति दी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो