scriptपालिका के सभी करों का भुगतान करने के बाद भी नही मिल रहा आवास योजना का लाभ | Benefits of not getting housing plan even after paying all the taxes o | Patrika News
राजनंदगांव

पालिका के सभी करों का भुगतान करने के बाद भी नही मिल रहा आवास योजना का लाभ

सोनेसरार की महिलाओं ने मकान का पट्टा बनाने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनंदगांवJul 23, 2019 / 10:03 pm

Nakul Sinha

patrika

पट्टा दिलाने… सोनेसरार वार्ड की महिलाओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

राजनांदगांव / खैरागढ़. शहर के सोनेसरार वार्ड के 30 से अधिक परिवार के रहवासियों ने वर्षो से वार्ड में रहने के बाद भी शासन द्वारा पट्टा नही दिए जाने को लेकर एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर भूमि का पट्टा दिए जाने की मांग की। एसडीएम कार्यालय पहुंची सोनेसरार वार्ड की 30 से अधिक महिलाओं में दुर्गा बाई, पुष्पा बाई गौकर, मधु, सुरूजबाई, कलाबाई टंडन, गंगा बाई, कचरीबाई, जामबाई, मधुबाई, शामबाई, पूर्णिमा बंजारे, अंजू बोरकर, जुगरीबाई, पुलेरियाबाई बंजारे, गंगोत्री खुटेल, सावनबाई, रेखा, जमुना खुटेल, ललता आदि ने ज्ञापन में कहा कि वे जन्म से ही सोनेसरार वार्ड स्थित अपने घरों में निवास कर रही है। जिस जमीन पर उनका मकान निर्मित है वहीं जन्मस्थली भी है। सभी रहवासी वर्षो से प्रशासन से मकान बनाकर रह रहे जमीन के पट्टे के लिए अनेकों बार आवेदन कर चुके है लेकिन आज तक उक्त जमीन का पट्टा प्रदान नही किया गया। जिसके कारण शासन की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है। महिलाओं ने रह रहे मकानों का पट्टा प्रदान किए जाने की मांग करते कहा कि प्रशासन मकानों का सर्वे कराकर आवास पट्टा प्रदान करें।
सभी करो का कर रहे भुगतान
महिलाओं ने ज्ञापन सौंपने के बाद बताया कि जिन मकानों में रह रहे हैं। उस मकान में शासकीय तौर पर नगरपालिका द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया गया है बिजली और नलों की सुविधा दी गई है। मकानों का संपत्तिकर, समेकितकर भी पालिका में रहवासियों द्वारा हर साल जमा कराया जा रहा है। सारी सुविधा शासकीय स्तर पर पालिका से मिल रही है और सभी इसका उपयोग कर पालिका के करों की अदायगी भी कर रहे है, इसके बाद भी प्रशासन उक्त जमीनों का पट्टा देने में अनाकानी कर रहा है।
पीएम आवास योजना का नही मिल रहा लाभ
ज्ञापन सौंपने आई महिलाओं ने बताया कि रहवासी परिवारों में अधिकांश के मकान कच्चे और मिट्टी वाले है। पालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास के तहत उक्त मकानों के निर्माण का लाभ लेने की योजना पर पट्टा नही होने के कारण लाभ नही मिल पा रहा है। महिलाओं ने बताया कि पालिका के सभी सुविधाओं का लाभ लेने और करों की अदायगी के बाद भी आवास योजना के लिए परिवारों को मुंह ताकना पड़ रहा है, जिसके कारण जर्जर मकानों का निर्माण भी नही हो पा रहा है। पट्टा मिलने से आवास योजना का लाभ लगभग सभी परिवारों को मिल पाएगा।

Hindi News / Rajnandgaon / पालिका के सभी करों का भुगतान करने के बाद भी नही मिल रहा आवास योजना का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो