राजनंदगांव

बिल वसूली करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी ने जमा कराई राशि

अधिकारियों ने एफआईआर कराने कहा था

राजनंदगांवJul 13, 2018 / 11:26 am

Nakul Sinha

बिल वसूली करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी ने जमा कराई राशि

राजनांदगांव / खैरागढ़. शहर में बिजली मीटरो के जारी स्पाट बिलिंग मे बिलरों द्वारा की जा रही मनमानी आज फिर से उजागर हो गई। उल्लेखनीय है कि सोमवार को नपा सभापति की अगुवाई में स्पाट बिलिंग मे ठेकेदार द्वारा की जा रही मनमानी को लेकर स्पाट बिलिंग को बंद करने जमकर हंगामा और विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव किया गया था । इस दौरान शहर के विभिन्न वार्डो के उपभोक्ताओ द्वारा स्पाट बिलिंग करने वाले कर्मचारियों द्वारा स्पाट मे ही बिल की वसूली करने की शिकायत करते इसके जमा नही होने की जानकारी मंडल के सहायक अभियंता छगन शर्मा को दी थी । जिस पर शर्मा ने ऐसे ठेकेदार के कर्मचारी के नाम से सीधे एफआईआर करवाने की बात कही थी।
जमकर हो रही गड़बड़ी
शहर मे पिछले दो माह से जारी स्पाट बिलिंग का जमकर विरोध हो रहा है उपभोक्ताओ को मनमाने बिल और कई गुना बढ़कर आ रहे बिल को लेकर पहले से ज्यादा परेशानी है स्पाट बिलिंग करने वाले ठेेकेदार और कर्मचारी भी इसमे लापरवाही बरत रहे है दो माह मे ऐसी सैकडेा़ शिकायते सामने आई है इसको लेकर पिछले माह जोगी कांग्रेस और इस माह कांग्रेस पार्षद मनराखन देवांगन द्वारा उग्र प्रदर्शन कर स्पाट बिलिंग बंद करने की मांग भी की गई । बिल मे गड़बड़ी के साथ उपभोक्ताओ से राशि वसूली की शिकायत पर अधिकारियो के कान भी खड़े हो गए थे। जिस पर कार्यवाही की बात कही गई थी।
नहीं कराया एफआईआर
उपभोक्ताओं से स्पाट बिलिंग के दौरान बिना अनुमति के राशि वसूली के मामले मे गुरूवार को ठेकेदार के कर्मचारी प्रेम देवंागन द्वारा दस उपभोक्ताओ की बिल राशि जमा कराने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर नही कराई गई। उल्लेखनीय है कर्मचारी को गुरूवार तक का अल्टीमेटम दिया था फिर उसने पूरी राशि उपभोक्ताओ के बिल हिसाब से जमा करा दिए । प्रेम ने दस उपभोक्ताओ से कुल 4140 रू वसूले थे।
कार्यवाही के डर से जमा किए रुपए
स्पाट बिलिंग करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी राजनांदगांव निवासी प्रेम देवंागन ने पिछले माह शहर के दाउचौरा, धरमपूरा सहित अन्य वार्डो मे स्पाट बिलिंग के दौरान लगभग दर्जन भर उपभोक्ताओ से चार हजार रू से अधिक की राशि वसूल ली थी । उक्त राशि कार्यालय मे जमा नही होने के कारण उन उपभोक्ताओ को इस माह के बिल मे उक्त राशि जुडकर मिली थी । सोमवार के प्रदर्शन के दौरान उपभोक्ताओ की शिकायत पर पुलिस मे मामला दर्ज कराने कहा था।

Home / Rajnandgaon / बिल वसूली करने वाले ठेकेदार के कर्मचारी ने जमा कराई राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.