राजनंदगांव

बिजली कटौती से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका CM का पुतला, पूछा भूल गए क्या वादा, Video

शहर सहित जिले भर में हो रही घोषित और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को मानव मंदिर चौक में भाजयुमो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का पुतला फूंककर गुस्से का प्रदर्शन किया।

राजनंदगांवJun 10, 2019 / 03:20 pm

Dakshi Sahu

बिजली कटौती से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका CM का पुतला, पूछा भूल गए क्या वादा, Video

राजनांदगांव. शहर सहित जिले भर में हो रही घोषित और अघोषित बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को मानव मंदिर चौक में भाजयुमो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का पुतला फूंककर गुस्से का प्रदर्शन किया।
सीएम से पूछा बिजली कटौती नहीं करने का वादा भूल गए क्या? राजनांदगांव में गर्मी के मौसम में हर दिन घंटों बिजली गुल से लोग हलाकान हो गए हैं।

 

कार्यपालन अभियंता को सौंपा ज्ञापन
भाजयुमो ने दोपहर में पुतला फूंककर प्रदर्शन किया और बिजली विभाग के कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा। भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने इस्ट व वेस्ट दोनों जोन में ओएफसी गाडिय़ों की संख्या बढा़ए जाने, जर्जर ट्रांसफार्मरों को बदलने,सुधारने व ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाए जाने, विद्युत कार्यालयों में उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबरों की संख्या बढा़ए जाने और विद्युत बंद की पूर्व सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दिए जाने की मांग की है।
 

झेलनी पड़ रही बिजली कटौती
प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में कांंग्रेस की सरकार बनने के बाद से बिजली कटौती बढ़ गई है। नेताओं ने कहा कि एक ओर जनता को बिजली कटौती झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी ओर बिजली विभाग के अफसरों के बंगलों में निर्बाध रूप से बिजली रहती है।

Hindi News / Rajnandgaon / बिजली कटौती से गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने फूंका CM का पुतला, पूछा भूल गए क्या वादा, Video

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.