राजनंदगांव

पट्टे की मांग को लेकर दोनों पार्टी आई सामने, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

पहाड़ी क्षेत्र में पटवारी ने नापने से किया मना

राजनंदगांवOct 22, 2019 / 10:52 am

Nakul Sinha

पट्टे की मांग को लेकर दोनों पार्टी आई सामने, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव / डोंगरगढ़. नजुल भूमि एवं गंदी बस्तियो में निवासरत समस्त निवासियों के निवासस्थान का निरीक्षण कर पट्टा प्रदान करने के लिए आज अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में राज्य शासन के आदेशानुसार समस्त नजुल भूमि एवं गंदी बस्तियों में निवासरत समस्त निवासियों के निवासस्थान का निरीक्षण कर निर्धारित समय सीमा के आधार पर वहां निवासरत व्यक्तियों को भूमि स्वामी हक एवं अस्थायी तौर पर विभिन्न शर्तो के तहत पट्टो का वितरण किया जाना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत वार्ड 02, 14, 15 के निवासी भी शामिल है, किंतु स्थल निरिक्षण के दौरान डोंगरगढ नजुल शहर के अंतर्गत आने वाले राजस्व निरिक्षक एवं पटवारी द्वारा उक्त क्षेत्र के अधिकांश भाग जैसे पहाड़ी तराई एवं तुरकर मैडम के घर के पास से साई मंदिर पहाड़ी तराई क्षेत्र में नापने से इंकार कर दिया गया जबकि वार्ड 02, 14, 15 के उक्त क्षेत्र में अधिकांश कई लोगो के पास 1981, 1998, 2002 के भू अधिकार पट्टे भी है।
सीएम के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी
वार्डवासियों के साथ अमित जैन, अमित छाबडा, अनिल पांडे, विजेंद्र ठाकुर प्रिसं कक्कड, बिमलाबाई, आशबाई, ललीता, सीमा, राना, सुकला वैदे, शीला, शांता, आरती, शिवा मेश्राम, पूर्णिमा, महेश्वरी, शीला उईके, रूमा डे, शारदा गेडाम, राजु मेश्राम, सुरेश, अब्दुल लतीफ, हितेन्द्र उके, गौरी, लक्ष्मी, वंदना सहित अन्य ने उक्त वार्डो 02, 14, 15 के राजस्व निरिक्षक एवं पटवारियो को उचित निर्देश प्रदान कर अपेक्षित निवासियो के स्थल निरिक्षण कर पट्टा प्रदान कराने की मांग की है। जानकारी मिलते ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवाज खान, कमलेश वर्मा, नलिनी मेश्राम, संदीप ग्रहरवार, इंदरपाल राजा के साथ तहसील कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुखिया के खिलाफ नारे लगा रहे वार्डवासियों को नए रेस्टहाउस ले जाकर बैठक ली और समझाया कि पूर्व में भाजपा कार्यकाल में सर्वे कराए गए थे किंतु पट्टे नहीं बांटे और पट्टा वितरण के दौरान किसी को भी एक रूपया नहीं देना है।

Home / Rajnandgaon / पट्टे की मांग को लेकर दोनों पार्टी आई सामने, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.