राजनंदगांव

लॉकडाउन में कैद अस्थि कलशों के विसर्जन की यात्रा हुई शुरू, प्रयागराज त्रिवेणी संगम के लिए बस रवाना

अस्थि विसर्जन की आस लिए बैठे परिवारों के लिए मंगलवार को अस्थियां विसर्जन हेतु शहर के स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस रवाना की गई। (Rajnandgaon news)

राजनंदगांवJun 02, 2020 / 12:29 pm

Dakshi Sahu

लॉकडाउन में कैद अस्थि कलशों के विसर्जन की यात्रा हुई शुरू, प्रयागराज त्रिवेणी संगम के लिए बस रवाना

राजनांदगांव. लॉकडाउन के चलते पिछले कुछ महीनों से इलाहाबाद स्थित गंगा जी में अपने परिजनों की अस्थि विसर्जन की आस लिए बैठे परिवारों के लिए मंगलवार को अस्थियां विसर्जन हेतु शहर के स्टेट स्कूल मैदान से त्रिवेणी अस्थि विसर्जन व श्रद्धांजलि बस रवाना की गई। (Asthi visarjan in prayagraj)
राज्य सरकार की पहल पर अस्थि-कलश विसर्जन के लिए यहां से श्रद्धांजलि बस रवाना किया गया। राजनांदगांव महापौर हेमा देशमुख ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कांंग्रेस के जिला कांंग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, शहर अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबडा़, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, कांंग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे सहित अन्य मौजूद रहे।
85 ने किया रजिस्ट्रेशन
महापौर हेमा देशमुख ने बताया कि गंगाजी में अस्थि-कलश विसर्जन के लिए कुल 85 रजिस्ट्रेशन आया है। यहां से राजनांदगांव के तीन परिवार के सदस्य अपने परिजनों की अस्थियों को लेकर बस में रवाना हुए हैं। साथ ही बालोद जिले से 15 अस्थियां यहां से निकली हैं। कांंग्रेस सेवादल के सदस्य उनके साथ जा रहे हैं। दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर से भी लोग बस में सवार होंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.