scriptकचरा परिवहन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक ने की पहल, निगम को मिले दो गाबरेज रिक्शा … | Central Bank of India and IDBI Bank take initiative to transport waste | Patrika News

कचरा परिवहन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक ने की पहल, निगम को मिले दो गाबरेज रिक्शा …

locationराजनंदगांवPublished: Jan 17, 2020 10:26:38 am

Submitted by:

Nitin Dongre

महापौर एवं अध्यक्ष की उपस्थिति में दो गारबेज रिक्शा ेका हुआ उद्घाटन

Central Bank of India and IDBI Bank take initiative to transport waste, two garages rickshaws given to corporation ...

कचरा परिवहन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक ने की पहल, निगम को मिले दो गाबरेज रिक्शा …

राजनांदगांव. स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने नगर निगम द्वारा व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। जिसके तहत सुबह से दोपहर तक सफाई मित्रों व स्वच्छता दीदीयों द्वारा साफ-सफाई की जा रही है। साथ ही शहर के प्रमुख मांर्गों एवं बाजार में रात्रिकालीन सफाई भी की जा रही है। स्वच्छता में सभी संस्थाओं एवं नागरिकों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया एवं आईडीबीआई बैंक द्वारा कचरा परिवहन के लिए नगर निगम को दो गारबेज रिक्शा प्रदान किया गया।
सेंट्रल बैक आफ इंडिया के ब्रांच मेनेजर विभोर दसोरा एवं आईडीबीआई बैंक के ब्रांच मेनेजर राजेश अग्रवाल द्वारा महापौर हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में मिलचाल एसएलआरएम सेंटर की सुपरवाईजर पे्रमा सोनकर एवं भरकापारा एसएलआरएम की सुपरवाईजर राधा चैहान को गारबेज रिक्शा विधिवत पूजा कर सौपा गया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता एवं आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, पूर्व महापौर अजीत जैन, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार एवं पार्षदगण विशेष रूप से उपस्थित थे।
दुकानदारों को दी जा रही है समझाइश

निगम आयुक्त चंद्राकांत कौशिक ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने एवं अगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में उच्च स्थान प्राप्त करने नगर निगम द्वारा साफ सफाई में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ निगम के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा भी मेहनत किया जा रहा है। इसके अलावा पालीथीन मुक्त करने भी अभियान चलाकर नागरिकों एवं दुकानदारों को समझाइश दी जा रही है। साथ ही आवश्यकता पडऩे पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
सभी स्वच्छता अभियान से जुड़ रहे

इसी कड़ी मेंं महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने बताया कि स्वच्छता अभियान में सामाजिक संस्थाओं के साथ साथ नागरिक भी स्वस्फूर्थ होकर जुड़ रहे है। जिसके परिणाम स्वरूप विगत 5-6 वर्षों से स्वच्छता सर्वेक्षण में राजनांदगांव शहर उच्च स्थान को प्राप्त कर रहा है और इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तृतीय सर्वेक्षण में संस्कारधानी राजनांदगांव को 19वां स्थान एवं द्वितीय सर्वेक्षण में 18वां स्थान प्राप्त हुआ।
टॉप टेन में आने प्रयासरत हैं

इस प्रकार राजनांदगांव स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप 20 में स्थान बना लिया है और टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने कमर कसकर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व में बैक आफ बड़ोदा द्वारा दो गारबेज ट्राली प्रदान की गई थी और आज सेंट्रल बैक आफ इंडिया एवं आईडीबीआई बैक द्वारा भी 1-1 गारबेज रिक्शा कचरा परिवहन के लिये नगर निगम को प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए मैं तीनों बैंक के मैनेजर सहित उनके स्टाफ के लोगों का आभार व्यक्त करती हूं।
सभी के सहयोग से शहर पूर्ण स्वच्छ होगा

महापौर देशमुख ने कहा कि आप सबके सहयोग से राजनांदगांव की सफाई व्यवस्था में बहुत सुधार आया है और इसी के कारण हमारा शहर स्वच्छता रैकिंग में उपर की ओर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि ट्राली (गारबेज रिक्शा) में गीला व सुखा कचरा अलग अलग एकत्रित करने पृथक पृथक चेंबर बनाया गया है। ट्राली के साईज के आधार पर इसे गलियों में भी आसानी से ले जाया जा सकता है। उक्त दोनों ट्रालियों को जमातपारा एसएलआरएम सेंटर को दिया गया है। इस अवसर पर अध्यक्ष हरिनारायण पप्पू धकेता ने भी बैक अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही हमारा शहर पूर्ण स्वच्छता की ओर अग्रसर होगा। इस अवसर पर नगर निगम का स्वच्छता अमला उपस्थित था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो