CG Election 2023 : मतदान के दिन लाल आतंक से निपटने की तैयारी, मोहला-मानपुर को दो जोन में बांटकर देंगे सुरक्षा
राजनंदगांवPublished: Nov 04, 2023 06:05:03 pm
CG Election 2023 : मतदान तिथि की नजदीकी के साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट बढऩे की खबरें सामने आ रहीं हैं।


CG Election 2023 : मतदान के दिन लाल आतंक से निपटने की तैयारी, हेडिंग- मोहला-मानपुर को दो जोन में बांटकर देंगे सुरक्षा
मानपुर/ मोहला/ अंबागढ़। CG Election 2023 : मतदान तिथि की नजदीकी के साथ ही मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट बढऩे की खबरें सामने आ रहीं हैं। बैनर, पोस्टर के माध्यम से नक्सली अपनी सक्रियता का अहसास भी करा रहे हैं। इसलिए फोर्स अलर्ट है। वहीं निर्वाचन कार्य के साथ ही सुरक्षा में जुटी पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के अफसर और जवान बेहतर रणनीति बनाकर शत-प्रतिशत मतदान कराने प्रयास में जुटे हैं। नक्सल प्रभावित एरिया बड़ा होने की वजह से इसे दो भागों में बांटा गया है ताकि सुरक्षा में दिक्कतें न हो। 20 प्रतिशत सुरक्षा बलों को इमरजेंसी के लिए तैयार रखा जा रहा है। नक्सल प्रभावित अति संवेदनशील क्षेत्र में रूट के आधार पर चिन्हांकन किया गया है। इन तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मोहला में अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक हुई।