राजनंदगांवPublished: Jan 10, 2023 12:42:58 pm
CG Desk
CG Crime News: राजनांदगांव, खैरागढ़, बालोद व बेमेतरा में दिया था चोरी की घटना को अंजाम, 13 लाख का चोरी का सामान बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में जालबांधा के कपड़ा दुकान में हुई आगजनी का भी खोला राज ( Chhattisgarh News)
Crime News: शहर के वर्धमान नगर स्थित एक गोदाम से हुए टायरों की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर जिला चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपियों की मुलाकात बालोद के जेल में हुई।