राजनंदगांवPublished: Jan 18, 2023 01:21:52 pm
CG Desk
CG News: इंदिरा कला संगीत विवि के ओडिसी नृत्य विभाग के प्रोफेसर पर अश्लील वीडिेयो मामले में संगीत विवि प्रबंधन ने अपना पल्ला झाड़ते मामले की जांच के लिए पुलिस प्रशासन को आवेदन सौंप दिया है। विवि के एक प्रोफेसर पर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आने के बाद सोमवार को शहर में खूब हो हल्ला मचा था।
CG News: NSUI की टीम ने मामले में प्रोफेसर पर कार्रवाई को लेकर संगीत विवि के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर विवि प्रबंधन सहित स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था। प्रोफेसर के इस तरह के वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद विवि प्रबंधन भी मामले को लेकर उलझ गया था। कुलसचिव प्रो आई डी तिवारी ने सोमवार को मामले में ज्ञापन मिलने के बाद इसकी जानकारी लेने की बात कही थी।