scriptछत्तीसगढ़ नृत्य में चिखलकसा व क्लासिक डांस में पुलगांव दुर्ग रहे अव्वल | Chhalalgadra dance in Chhalalgadha dance and Pulkaga fort in classic d | Patrika News

छत्तीसगढ़ नृत्य में चिखलकसा व क्लासिक डांस में पुलगांव दुर्ग रहे अव्वल

locationराजनंदगांवPublished: Nov 10, 2018 06:17:48 pm

Submitted by:

Nakul Sinha

कलेवा महोत्सव डांस प्रतियोगिता संपन्न

system

स्पर्धा… डांस स्पर्धा में विभिन्न स्थानों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

राजनांदगांव / ठेलकाडीह. समीपस्थ ग्राम कलेवा में आयोजित डांस स्पर्धा का ५ नवंबर को पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रथम पुरस्कार राधा कृष्ण डांस ग्रुप चिकला कसा मोहला, द्वितीय पुरस्कार हंस रागिनी डांस ग्रुप आरंग, तृतीय पुरस्कार संजू एवं सरोज रायपुर, चतुर्थ पुरस्कार सूरज एवं साथी संबलपुर मोहला, पंचम पुरस्कार संगवारी डांस ग्रुप राजनांदगांव रहे।
प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुति
वेस्टन एवं क्लासिक डांस में प्रथम पुरस्कार रॉयल डांस ग्रुप पुलगांव चौक दुर्ग, द्वितीय पुरस्कार कुंदन राव एवं खुशी दास दोनों का अंक होने के कारण दोनों को सम्मिलित रूप से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। तृतीय पुरस्कार प्रतिमा डांस ग्रुप जांजगीर चांपा, चतुर्थ पुरस्कार डिंपल बैस नागपुर और योगेश यादव बालाघाट दोनों का अंक बराबर होने के कारण चतुर्थ पुरस्कार सम्मिलित रूप से प्राप्त हुआ, पंचम पुरस्कार योगेश यादव को प्राप्त हुआ।
पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा ने भी दी प्रस्तुति
कलेवा महोत्सव में प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित समस्त प्रतिभागियों को युवा डायमंड ग्रुप कलेवा की ओर से सह धन्यवाद एवं दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं आने वाले वर्ष में आप सभी का स्वागत किया गया। सुबह 11 बजे कलेवा महोत्सव का आगाज हुआ। सर्वप्रथम सुप्रसिद्ध पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा की प्रस्तुति हुई। पश्चात कुलेश्वर ताम्रकार ने अपने सुमधुर आवाज से छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। जय सतनाम पंथी नृत्य छेछानपहरी अहीर राउत नाच टुरीपार संध्या बेला में जस गायक सम्राट पूरन साहू एवं मंगल वर्मा द्वारा मां लक्ष्मी की आरती के साथ जस गीत की प्रस्तुति हुई। रात्रि 8.30 बजे से डांस प्रतियोगिता का शुरुआत हुआ जिसमें 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें दुरूस्त अंचलों से बालाघाट सिवनी सकरी मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के प्रतिभागियों ने अपने कला की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
ग्राम राधो नवागांव में मंडई 15 को
जोंधरा. समीपस्थ ग्राम राधो नवागांव मंडई का आयोजन आगामी 15 नवंबर दिन गुरूवार को आयोजित किया गया है। इस अवसर पर रात्रि में माटी के श्रंृगार ग्राम बूटाकसा वालों का नाचा कार्यक्रम भी रखा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो