scriptChhattisgarh Crime : The big robbery in rajnandgaon police report | दिनभर मेहनत कर घर लौटा किसान तो उड़े होश , गायब था कीमती सामान, अब थाने में कराई रिपोर्ट | Patrika News

दिनभर मेहनत कर घर लौटा किसान तो उड़े होश , गायब था कीमती सामान, अब थाने में कराई रिपोर्ट

locationराजनंदगांवPublished: Jul 03, 2023 01:38:00 pm

Submitted by:

Aakash Dwivedi

CG Crime news :  इन दिनों गांवों में खेती किसानी में ग्रामीण व्यस्त हैं। ज्यादातर ग्रामीण घराें की बजाय खेतों में समय दे रहे है।

दिनभर मेहनत कर घर लौटा किसान तो उड़े होश , गायब था कीमती सामान, अब थाने में  कराई रिपोर्ट
दिनभर मेहनत कर घर लौटा किसान तो उड़े होश , गायब था कीमती सामान, अब थाने में कराई रिपोर्ट
CG Crime news :ठेलकाडीह . इन दिनों गांवों में खेती किसानी में ग्रामीण व्यस्त हैं। ज्यादातर ग्रामीण घराें की बजाय खेतों में समय दे रहे है। घर सुना होने के कारण इसका फायदा चोर उठा रहे है। जिससे कई घराें में चोरी की घटना की खबर सामने आ रही है। घुमका थाना क्षेत्र कुंवारझोरकी में शनिवार को सुरेश वर्मा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.