गणेश विसर्जन झांकी में छत्तीसगढ़ महतारी.. राजनांदगांव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, देखें वीडियो
राजनंदगांवPublished: Sep 29, 2023 03:55:45 pm
Ganesh Visarjan 2023: अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गुरुवार को गणेश पंडालों में सुबह से हवन-पूजन शुरू हो गया।


गणेश विसर्जन झांकी
राजनांदगांव। Ganesh Visarjan 2023: अनंत चतुदर्शी के अवसर पर गुरुवार को गणेश पंडालों में सुबह से हवन-पूजन शुरू हो गया। विधि विधान से हवन के बाद गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने का दौर भी शुरू हो गया, जो देर शाम तक चलते रहा। भगवान गणेश को अगले बरस जल्द आने का न्योता देते हुए विदाई दी गई। इसके बाद देर शाम को विसर्जन झांकी शहर में निकाली गई।