scriptरीडिंग में चल रही ठेकेदारों की मनमानी से उपभोक्ताओं को हो रहा नुकसान, अब होगी ये कार्रवाई … | Consumers are being harmed due to the arbitrariness of the contractors | Patrika News

रीडिंग में चल रही ठेकेदारों की मनमानी से उपभोक्ताओं को हो रहा नुकसान, अब होगी ये कार्रवाई …

locationराजनंदगांवPublished: Nov 20, 2019 10:06:50 am

Submitted by:

Nitin Dongre

औंधी, मानपुर, खडग़ांव, मोहला एवं ढारा में जांच दलों ने 367 विद्युत कनेक्शनों का किया निरीक्षण

Consumers are being harmed due to the arbitrariness of the contractors running in the reading, now this action will be done ...

रीडिंग में चल रही ठेकेदारों की मनमानी से उपभोक्ताओं को हो रहा नुकसान, अब होगी ये कार्रवाई …

राजनांदगांव. विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विशेष अभियान चलाकर औंधी, मानपुर, खडग़ांव, मोहला एवं ढारा में मीटर रीडिंग की सरप्राइस जांच की गई। इस अभियान में इन गांवों के कुल 367 विद्युत कनेक्शनों के मीटरों के रीडिंग की सघन जांच की गई। इसमें 82 उपभोक्ताओं के विद्युत मीटरों के रीडिंग व बिजली बिलों से सबंधित खमियां पाई गई। इस संबंधित मीटर रीडिंग ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। कंपनी मनमानी कर रहे ठेकेदारों को सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति कर रही।
उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव जिले में मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतों के परिपेक्ष्य में वितरण कंपनी राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल द्वारा सभी वितरणों केन्द्रों के मैदानी अधिकारियों को मीटर रीडिंग एंजेसियों के कार्यों की समीक्षा प्रति माह किए जाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी तारतम्य में निरंतर अभियान चलाकर विद्युत मीटरों की रीडिंग का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई कर पेनाल्टी भी लगाई जा रही है।
ठेकेदारों को नोटिस जारी

मोहला एवं डोंगरगढ़ उपसंभाग के सहायक अभियंता एसपी ठाकुर व एसके ठाकुर ने बताया कि मैदानी अधिकारी व कर्मचारियों की टीम जांच में जुटी है। 82 विद्युत कनेक्शनों में गड़बडिय़ां पाई गई है। संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो