राजनंदगांव

सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में किया शराब का सेवन और फोटो भी कर दिया वायरल …

शिकायत मिलने के बाद कलेक्टर ने कराई जांच और फिर एफआइआर

राजनंदगांवMay 25, 2020 / 06:55 am

Nitin Dongre

सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में किया शराब का सेवन और फोटो भी कर दिया वायरल …

राजनांदगांव/गंडई पंडरिया. छुईखदान ब्लाक के एक सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन करने और इसके बाद इसकी तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कराए जाने के बाद 5 लोगों के खिलाफ गंडई थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार छुईखदान ब्लॉक के गंडई के समीप ग्राम पंचायत भुरभूसी में बनाए गए शासकीय क्वारेंटाइन भवन (प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला) में 22 मई को वहां ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन कर एवं फोटो लेकर सार्वजनिक करने का मामला पता चला था। शिकायत के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर जनपद पंचायत की टीम भेजकर इसकी जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई।
इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज

इस मामले में सचिव ग्राम पंचायत भूरभूसी द्वारा कुल 5 लोगों के विरुद्ध पुलिस थाना गंडई में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने भादंवि की धारा 269, 270, 271, 188, आबकारी अधिनियम 36(च) 2, महामारी अधिनियम 3, 4 के तहत शशि साहू पिता मेहतर साहू, राधेश्याम साहू पिता तिहारु साहू, होलेंद्र यादव पिता खिलावन यादव, नितेश साहू पिता गेंदलाल साहू और परेटन साहू पिता मगतू साहू सभी निकासी भुरभुसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.