महाराष्ट्र से सटे CG के इस जिले में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाडिय़ों को किया लॉक, टिफिन से मिलेगा बच्चों को गर्म भोजन
राजनंदगांवPublished: Jan 15, 2022 08:32:36 am
छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण तथा गर्भवती माताओं एवं बच्चों को गरम भोजन टिफिन व्यवस्था के माध्यम से घर-घर प्रदान किया जाएगा।


महाराष्ट्र से सटे CG के इस जिले में कोविड पॉजिटिविटी रेट बढ़ा, कलेक्टर ने स्कूल, आंगनबाडिय़ों को किया लॉक, टिफिन से मिलेगा बच्चों को गर्म भोजन
राजनांदगांव. महाराष्ट्र सीमा से लगे छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कोरेाना के बढ़ते संक्र्रमण के कारण एक बार फिर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को लॉक कर दिया गया है। कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया था, जिसमें आवश्यक संशोधन किया गया है। जारी संशोधित आदेश के अनुसार जिले की सीमा अंतर्गत सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र आगामी आदेश तक बंद रहेंगे, लेकिन इस अवधि में छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी श्रेणी के पात्र हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण तथा गर्भवती माताओं एवं बच्चों को गरम भोजन टिफिन व्यवस्था के माध्यम से घर-घर प्रदान किया जाएगा।