scriptबीड़ी फैक्ट्री में चोरी-छीपे चल रहा था ये धंधा, दबिश देने पहुंचे ADM, तहसीलदार, फिर जो नजर आया.. | Crime in rajnandgaon: SDM and Tahsildar raid in factory | Patrika News

बीड़ी फैक्ट्री में चोरी-छीपे चल रहा था ये धंधा, दबिश देने पहुंचे ADM, तहसीलदार, फिर जो नजर आया..

locationराजनंदगांवPublished: Aug 01, 2019 07:48:48 pm

Crime in Rajnandgaon: टीम ने मौके पर से कुछ मजदूरों (Chhattisgarh police) को पकड़ा है जिनका पुलिस (Rajnandgaon police) बयान ले रही है

Chhattisgarh crime news

बीड़ी फैक्ट्री में चोरी-छीपे चल रहा था ये धंधा, दबिश देने पहुंचे ADM, तहसीलदार, फिर जो नजर आया..

राजनांदगाव. छत्तीसगढ़ के एक बीड़ी फैक्ट्री में जिला प्रशासन (Chhattisgarh govt) की टीम ने दबिश देकर बड़ा (Crime) खुलासा किया है। एडीएम एसएन मोटवानी ने छापामार कार्रवाई कर अवैध धंधे का भांडाफोड़ किया है। टीम ने मौके पर से कुछ मजदूरों (Chhattisgarh police) को पकड़ा है जिनका पुलिस (Rajnandgaon police) बयान ले रही है। इलाके में इस तरह के अवैध व्यापार (Crime news) चलने की खबर फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया।

Chhattisgarh crime news

मजदूरों ने बताया कि बीड़ी महाराष्ट्र के गोंदिया व नागपुर से लाई जाती है तथा यहां पर उसकी रीपैकिंग होती है। बीड़ी की पैकिंग सिक्का, चेतना, सितार व रत्ना बीड़ी के रैपर पर की जा रही है। बताया गया कि महेंद्र भाई इस समय अमेरिका में है तथा उनका सेल्स मैनेजर सुरेश बीड़ी लेकर राजनांदगांव के दौरे पर है। एसएन मोटवानी अपर कलक्टर ने बताया कि जिलाधीश को मिली शिकायत पर ही प्रारंभिक जांच की गई है।

…और भी है Chhattisgarh arh Crime से जुड़ी ढेरों खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो