scriptसरकारी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों ने पीया जमकर शराब, सोशल मीडिया में फोटो वायरल, पांच के खिलाफ FIR | Crime registered against migrant drinking alcohol at quarantine center | Patrika News

सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों ने पीया जमकर शराब, सोशल मीडिया में फोटो वायरल, पांच के खिलाफ FIR

locationराजनंदगांवPublished: May 24, 2020 07:34:08 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जिले के छुईखदान ब्लाक के एक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन करने और इसके बाद इसकी सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। (covid quarantine center in Rajnandgaon)

सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों ने पीया जमकर शराब, सोशल मीडिया में फोटो वायरल, पांच के खिलाफ FIR

सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी श्रमिकों ने पीया जमकर शराब, सोशल मीडिया में फोटो वायरल, पांच के खिलाफ FIR

राजनांदगांव. जिले के छुईखदान ब्लाक के एक सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन करने और इसके बाद इसकी सोशल मीडिया में तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच कराए जाने के बाद 5 लोगों के खिलाफ गंडई थाने में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर ने कराई जांच
जानकारी के अनुसार छुईखदान ब्लॉक के गंडई के समीप ग्राम पंचायत भुरभूसी में बनाए गए शासकीय क्वारंटाइन भवन (प्राथमिक शाला व माध्यमिक शाला) में 22 मई को वहां ठहरे हुए प्रवासी मजदूरों द्वारा शराब सेवन कर एवं फोटो लेकर सार्वजनिक करने का मामला पता चला था। शिकायत के बाद कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जयप्रकाश मौर्य के निर्देश पर जनपद पंचायत की टीम भेजकर इसकी जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई।
इन धाराओं के तहत अपराध दर्ज
इस मामले में सचिव ग्राम पंचायत भूरभूसी द्वारा कुल 5 लोगों के विरुद्ध पुलिस थाना गंडई में एफआईआर दर्ज कराई गई। पुलिस ने भादंवि की धारा 269, 270, 271, 188, आबकारी अधिनियम 36(च) 2, महामारी अधिनियम 3, 4 के तहत शशि साहू पिता मेहतर साहू, राधेश्याम साहू पिता तिहारु साहू, होलेन्द्र यादव पिता खिलावन यादव, नितेश साहू पिता गेंदलाल साहू और परेटन साहू पिता मगतू साहू सभी निकासी भुरभुसी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो