scriptमृत्यु भोज खाकर यहां 19 लोग आ गए डायरिया की चपेट में, पांच की हालत गंभीर | Dairiya infection in manki village rajnandgaon | Patrika News

मृत्यु भोज खाकर यहां 19 लोग आ गए डायरिया की चपेट में, पांच की हालत गंभीर

locationराजनंदगांवPublished: Feb 25, 2019 02:56:44 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर मनकी गांव में मृत्यु भोज करने के बाद करीब डेढ़ दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। इनमें से पांच गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PATRIKA

मृत्यु भोज खाकर यहां 19 लोग आ गए डायरिया की चपेट में, पांच की हालत गंभीर

राजनांदगांव. जिला मुख्यालय से 7 किमी दूर मनकी गांव में मृत्यु भोज करने के बाद करीब डेढ़ दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गए हैं। इनमें से पांच गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उनकी स्थिति में सुधार बताया जा रहा है।
सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में रविवार को कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण की है। इसके अलावा घर-घर सर्वे कराया गया है। लोगों को डायरिया के लक्षण व इसके बचाव के संबंध में पूरी जानकारी दी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी गांव पहुंचकर मामले को संज्ञान में लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं।
19 लोगों को शिकायत के बाद पहुंची टीम
मनकी गांव में दो दिन पहले मंडावी परिवार द्वारा रात में मृत्यु भोज कराया गया। यहां भोजन करने गए करीब १९ लोगों को दूसरे दिन उल्टी-दस्त की शिकायत हो गई। एक साथ लोगों को डायरिया की शिकायत से अंदाजा लगाया गया कि मृत्यु भोज में बासी खाना या दूषित पानी का सेवन करने की वजह से ही उन्हें यह समस्या हुई होगी।
इनमें से पांच लोगों को रविवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।
ये हुए हैं बीमार, अस्पताल में इलाज जारी
मंडावी परिवार के घर से मृत्यु भोज कर लौटे लोगों को शनिवार रात को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। दूसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर पांच लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया है। इनमें मंशा राम गोंड पिता स्व. रघुवर गोड़ (55), सुशीला बाई केंवट पति दशरू केंवट (५०), गंगोत्री बाई पति राजू ठाकुर (४०), श्रद्धा ठाकुर पिता राजू ठाकुर (१८) और भावना पति रामजी निषाद (३७) शामिल हैं।
ताजा भोजन व उबले पानी पीने की सलाह
बीमार लोगों सहित अन्य ग्रामीणों को डायरिया से बचने के लिए ताजा भोजन व उबले हुए पानी ही सेवन करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा आसपास व खानपान में विशेष सावधानी व सफाई रखने की सलाह लोगों को दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम इसके लिए गांव में घर-घर पहुंचकर लोगों को जागरुक कर दवाई दे रही है।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि मनकी गांव में मृत्यु भोज कर करीब १९ लोग बीमार हुए हैं। इनमें से पांच को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है। सभी की स्थिति में सुधार है। गांव में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है। इसके अलावा इस संबंध में जानकारी भी दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो