इस हाल में मिला कांग्रेस नेता का शव, परिजनों के लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस
राजनंदगांवPublished: Sep 28, 2023 05:20:20 pm
Congress Leader Son Dead Body Found : खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के पुत्र प्रिंस सिन्हा की लाश बुधवार को खातूटोला बैराज में तैरते मिली है।


इस हाल में मिला कांग्रेस नेता का शव, परिजनों के लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस
राजनांदगांव. खुज्जी विधायक छन्नी साहू के प्रतिनिधि एकनाथ सिन्हा के पुत्र प्रिंस सिन्हा की लाश बुधवार को खातूटोला बैराज में तैरते मिली है।मृतक युवक ने आत्महत्या की है या कोई हादसा है। यह स्पष्ट नहीं हुआ है। चिचोला चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।