scriptदेवारीभाठ बांध को नहर से जोडऩे के लिए सिंचाई मंत्री से की मांग, मिला आश्वासन | Demand from Irrigation Minister to connect Devaribhat Dam to canal, as | Patrika News
राजनंदगांव

देवारीभाठ बांध को नहर से जोडऩे के लिए सिंचाई मंत्री से की मांग, मिला आश्वासन

दिया आश्वासन और कहा सिंचाई सुविधा विस्तार ही सरकार का लक्ष्य, मंत्री चौबे ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को सर्वे में शामिल करने के दिए निर्देश

राजनंदगांवDec 10, 2019 / 11:12 am

Nakul Sinha

Demand from Irrigation Minister to connect Devaribhat Dam to canal, assurance given

दिया आश्वासन और कहा सिंचाई सुविधा विस्तार ही सरकार का लक्ष्य, मंत्री चौबे ने मौके पर ही विभागीय अधिकारियों को सर्वे में शामिल करने के दिए निर्देश

राजनांदगांव / खैरागढ़. क्षेत्र में सिंचाई परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और प्रधानपाठ बैराज से नहर परियोजना के लिए जारी सर्वे सुची में ब्लाक के देवारीभाठ गांव के बांध को भरने इलाके में सिंचाई क्षमता को बढ़ानें की मांग को लेकर शहर पहुंचें प्रदेश के जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे को जिला पंचायत सदस्य यशोदा वर्मा ने ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की। धार्मिक आयोजन में भाग लेने के पहले खैरागढ़ विश्राम गृह में जिला पंचायत सदस्य यशोदा वर्मा ने सिंचाई मंत्री रवींद्र चौंबे से मुलाकात कर प्रधानपाठ बैराज के नए नहर परियोजना के नए सर्वे की स्वीकृति के बाद विभागीय तौर पर इसकी तैयारी की जा रही है। नहर परियोजना के विस्तारीकरण के साथ इससे कई इलाकों के बांधों और तालाबों के साथ सिंचाई व्यवस्था बनाए जाने का प्रावधान है। प्रधानपाठ बैराज के नए सर्वे में लगभग 56 गांवो के 2 हजार हेक्टेयर जमीन को अतिरिक्त सिंचाई सुविधा दिए जाने शासन ने बजट में लगभग 30 करोड़ का प्रावधान किया है। 30 किमी लंबे नहर परियोजना में ब्लाक के देवारी भाठ बांध को जोड़े जाने की मांग करते इसे सर्वे में शामिल करने ज्ञापन दिया गया है।
2 हजार एकड़ को मिलेगी सिंचाई सुविधा
जिप सदस्य यशोदा निलांबर वर्मा ने मंत्री चौंबे को पत्र सौंप कर कार्रवाई की जानकारी देते कहा कि प्रधानपाठ बैराज के नए सर्वे में जहां तक सर्वे किया जाना है वहां से दो किमी दूरी पर देवारीभाठ बांध स्थित है। बिना सुविधा वाले इस बांध से आसपास के खेतों में सिंचाई की जाती है बैराज के नहर से जोड़े जाने से इसकी क्षमता में विस्तार होगा। 25 एकड़ क्षेत्र में फैले इस बांध को भरने से अतिरिक्त 2 हजार एकड़ में सिंचाई सुविधा किसानों को मिल पाएगी। जिससे किसानों की उन्नति के मार्ग खुल पाएंगे। वर्मा ने कहा कि बांध में पानी की अतिरिक्त सुविधा नही होने से किसानों को इसका लाभ नही मिल पाता। पिछले दो साल से अल्पवर्षा के चलतें किसानों को सिंचाई सुविधा और राहत नही मिल पाई, तो दूसरी ओर वाटर लेवल भी काफी ज्यादा गिरनें से इलाके के बोर फेल होने लगे थे जिसके कारण किसानों को आर्थिक और मानसिक नुकसान उठाना पड़ा।
मंत्री ने कहा सर्वे में शामिल करें
मामलें को गंभीरता से लेते जल संसाधन मंत्री रवींद्र चौबे ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को देवारीभाठ बांध और इलाके को भी प्रधानपाठ बैराज के नहर परियोजना के सर्वे मेे शामिल करनें के निर्देश मौके पर ही दिए। मंत्री चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के उत्थान और प्रदेश में बेहतर सिंचाई सुविधा विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है देवारीभाठ इलाके को सर्वे मे शामिल करने से अतिरिक्त 2 हजार एकड़ जमीन में सिंचाई सुविधा का विस्तार होना अच्छी बात होगी। उन्होंने अधिकारियों को इसे सर्वे में शामिलकर इसका प्राक्लन तैयार करनें के निर्देश दिए। उपअभियंता जलसंसाधन विभाग खैरागढ़, जेके जैन ने कहा कि देवारीभाठ बांध को भरे जाने के लिए प्रधानपाठ बैराज से जारी नहर निर्माण सर्वे में शामिल करने के निर्देश विभागीय मंत्री ने दिए है। सर्वे कार्य जारी है, इसे इसमें शामिल किया जाएगा।

Home / Rajnandgaon / देवारीभाठ बांध को नहर से जोडऩे के लिए सिंचाई मंत्री से की मांग, मिला आश्वासन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो