scriptराशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले तीन शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित, तय मानक से कम बांटा था बच्चों को राशन | Distortion in ration distribution, Collector suspended three teachers | Patrika News

राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले तीन शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित, तय मानक से कम बांटा था बच्चों को राशन

locationराजनंदगांवPublished: Apr 08, 2020 11:31:23 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरतलाव के शिक्षक एलबी (प्रभारी प्रधान पाठक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (Ration distribution in Rajnandgaon)

राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले तीन शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित, तय मानक से कम बांटा था बच्चों को राशन

राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले तीन शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित, तय मानक से कम बांटा था बच्चों को राशन

राजनांदगांव. कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरतलाव के शिक्षक एलबी (प्रभारी प्रधान पाठक) अवधेश कुमार कंकरायणे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने विकासखंड खैरागढ़ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारघाट के सहायक शिक्षक एलबी (प्रभारी प्रधान पाठक) सुलोचना रामटेके एवं विकासखंड डोंगरगढ़ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बोरतालाव के सहायक शिक्षक एलबी (प्रभारी प्रधान पाठक) मनीष बडोले को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर मौर्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों को सूखा चावल एवं दाल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। कंकरायणे द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने वाले चावल, दाल की निर्धारित मात्रा से कम दिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत सही पाया गया। (coronavirus in chhattisgarh )
कलेक्टर ने शिकायत की पृष्टि होने तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के (1), (2), (3), के विपरित पाए जाने के कारण अवधेश कुमार कंकरायणे को तत्काल से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में अवधेश कुमार कंकरायणे का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ किया गया है। इस अवधि में नियमानुसार जीवन निवार्ह भत्ते की पात्रता होगी।
कम तौल कर दे रहे थे अनाज, कार्रवाई
राजनांदगांव के पेंड्री वार्ड 20 में शासकीय राशन दुकान में तौल में गड़बड़ी करते हुए गरीबों के राशन में डाका डालने की शिकायत पर पहुंची नापतौल विभाग ने दुकान को सील कर दिया है। मामले की शिकायत पार्षद इसाक खान व ग्रामीणों ने की थी, उन्होंने बताया कि आराधना महिला मंडल द्वारा संचालित वाली शासकीय राशन दुकान में प्रति कार्ड 1 किलो कम अनाज दिया जा रहा था।
दो शिक्षक निलंबित
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी एचआर सोम ने विकासखंड खैरागढ़ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सिंगारघाट के सहायक शिक्षक एलबी (प्रभारी प्रधान पाठक) सुलोचना रामटेके एवं विकासखंड डोंगरगढ़ के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बोरतालाव के सहायक शिक्षक एलबी (प्रभारी प्रधान पाठक) मनीष बडोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए विद्यार्थियों को सूखा चावल एवं दाल प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
शिक्षिका रामटेके एवं शिक्षक बडोले द्वारा छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाने वाले चावल, दाल की निर्धारित मात्रा से कम दिए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ एवं डोंगरगढ़ द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर शिकायत सही पाया गया। शिकायत की पृष्टि होने तथा कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के (1), (2), (3) के विपरित पाए जाने के कारण शिक्षिका रामटेके एवं शिक्षक बडोले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षिका सुलोचना रामटेके का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ तथा शिक्षक मनीष बडोले का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगढ़ किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो