scriptट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन | Divyang candidate reached to fill nomination by tricycle in Khairagarh | Patrika News

ट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन

locationराजनंदगांवPublished: Dec 04, 2021 08:26:36 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

Chhattisgarh Municipal Election 2021 : वार्ड 11 से अपना नामांकन जमा करने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल में पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी सचिन भगत का नामांकन सहायक निर्वाचन अधिकारी टंकेश्वर साहू ने कार्यालय के बाहर आकर लिया।

ट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन

ट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन,ट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन,ट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन

राजनांदगांव/खैरागढ़. राजनांदगांव जिले खैरागढ़ नगर पालिका चुनाव के तहत नामांकन भरने रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे दिव्यांग प्रत्याशी के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी टंकेश्वर साहू ने भी अपना दायित्व निभाते निकाय चुनाव में आदर्श प्रस्तुत किया। धरमपूरा किलापारा वार्ड 11 से अपना नामांकन जमा करने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल में पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी सचिन भगत का नामांकन सहायक निर्वाचन अधिकारी टंकेश्वर साहू ने कार्यालय के बाहर आकर लिया। इस दौरान सचिन भगत ने भी कार्यालय में दिक्कत के चलते नामांकन बाहर ही लेने का निवेदन किया, जिसे सहायक निर्वाचन अधिकारी साहू ने स्वीकार कर लिया।
समर्थन में पहुंचे वार्ड के लोग
निर्वाचन अधिकारी साहू को अपना नामांकन देने के बाद उनके प्रस्तावक बने मतदाता ने नामांकन की बाकी औपचारिकता कार्यालय में खड़े होकर पूरी कराई। उल्लेखनीय है नामांकन प्रक्रिया का शुक्रवार को अंतिम दिन था। इस दौरान सुबह से ही एसडीएम कार्यालय परिसर में भारी गहमागहमी बनी थी। वार्ड 11 से निर्दलीय प्रत्याशी सचिन भगत ने अपना नामांकन वार्डवासियों के साथ जमा कराया। सचिन ने विकास के वादों के साथ अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वार्ड के लोगों ने उन्हें आशीर्वाद देने का मन बनाया है। इससे पहले दिव्यांग सचिन ने गुरुवार को दिनभर नामांकन पत्र लेकर सारी औपचारिकता और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कराई थी। गुरूवार को औपचारिता पूरी होने के बाद नामांकन का समय खत्म होने के चलते उन्होंने शुक्रवार को अपना नामांकन जमा किया।
भाजपा ने किया शक्ति प्रदर्शन
खैरागढ़ में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा ने भी दलबल और ताकत दिखाते अपने सभी 20 वार्डों के प्रत्याशियों का नामांकन जमा कराया। चुनाव प्रभारी संजय श्रीवास्तव, डॉ. सियाराम साहू, कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी, जिला महामंत्री सचिन बघेल, जिपं उपाध्यक्ष विक्रंात सिंह, सभापति घम्मन साहू, मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, राकेश गुप्ता, वीरेंद्र जैन की अगुवाई में भाजपा की नामांकन रैली ईतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर परिसर से निकली। ईतवारी बाजार, बख्शीमार्ग, गोलबाजार, मस्जिद चौक, अस्पताल चौक, विवि परिसर होते एसडीएम कार्यालय पहुंची, जहां बाजे-गाजे के साथ सभी अधिकृत प्रत्याशियों ने अपना नामांकन जमा कराया।
वरिष्ठों की अगुवाई में भरा नामांकन
भाजपा ने इससे पहले 14 प्रत्याशियों के नामों की ही घोषणा पहली लिस्ट में की थी। बुधवार रात को बाकी बचे छह वार्डों में भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई। इसमें वार्ड एक से इंदिया निषाद, वार्ड पांच से प्रफुल्ल ताम्रकार, वार्ड 7 से अजय छाजेड़, वार्ड 9 से रामाधार रजक, वार्ड 11 से रूपेंद्र रजक और वार्ड 19 टिकरापारा से चंद्रशेखर यादव के नाम शामिल है। इस दौरान भाजपा नें वार्ड 6 में पहले घोषित किए प्रत्याशी अनिता शिव रजक को बदलकर यहां से मीना रजक को प्रत्याशी बनाया। इन प्रत्याशियों के साथ वार्ड 2 से हर्ष वर्मा, वार्ड 3 अरूण यदु, वार्ड 4 से कैलाश नागरे, वार्ड 8 से रेखा विकेश गुप्ता, वार्ड 12 से गिरिजा चंद्राकर, वार्ड 13 से अरविंद वर्मा, वार्ड 14 से देवीन कोठले, वार्ड 15 से आकेश बर्मन, वार्ड 16 से विनय देवंागन, वार्ड 17 से पुष्पा सिंदुर, वार्ड 18 से सुरेश पटेल, वार्ड 20 से रवि खरे ने भी वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में अपना नामांकन पत्र जमा किया।
ट्राइसाइकिल से नामांकन भरने पहुंचा दिव्यांग प्रत्याशी, निर्वाचन अधिकारी ने पेश की मानवता की मिसाल, कार्यालय से बाहर आकर लिया नामांकन
कांग्रेस ने रैली निकालकर दाखिल कराया नामांकन
राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र वार्ड क्रमांक 17 में होने वाले उप चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशी चंद्रकला देवांगन के साथ शुक्रवार को रैली निकालकर नामांकन दाखिल किया है। रैली में महापौर सहित विभिन्न नेता व कार्यकर्ता शामिल रहे। कांग्रेस से सोहागा बाई देवांगन ने भी नामांकन किया है। वहीं बीजेपी ने नामांकन के आखिरी दिन भी अपना प्रत्याशी तय नहीं किया। हालांकि बीजेपी से भी दो लोगों ने नामांकन किया है। इसमें सरिता सिन्हा व जमुना बाई साहू शामिल हैं। इसमें एक नाम की घोषणा भाजपा द्वारा की जानी है।
नामांकन के आखिरी दिन तक भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है, तो वहीं कांग्रेस इस मामले में एक कदम आगे काम करते हुए नामांकन दाखिल कराने के बाद रैली निकालकर चुनावी बुगुल फूंक दी है। अब वार्ड में चुनावी माहौल बन चुका है। कांगे्रस प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार से जोर-शोर से प्रचार में जुटने वाली है। हालांकि लंबे समय से वार्ड 17 में भाजपा का ही कब्जा रहा है। ऐसे में इस वार्ड को भाजपा का गढ़ भी माना जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो