scriptमेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी रैबिज नहीं डाग बाइट के मरीजों को लौटा रहे डाक्टर | Doctors returning dog bite patients not anti rabies in medical college | Patrika News

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंटी रैबिज नहीं डाग बाइट के मरीजों को लौटा रहे डाक्टर

locationराजनंदगांवPublished: Oct 12, 2019 11:08:51 am

Submitted by:

Nakul Sinha

मरीजों को हो परेशानी

Doctors returning dog bite patients not anti rabies in medical college hospital

अव्यवस्था… लगातार शिकायत होने के बाद भी सुविधाएं नहीं मिल पा रही।

राजनांदगांव. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरूरी जांच व दवाई नहीं होने के कारण मरीजों को भटकना पड़ रहा है। उपचार की आस में अस्पताल पहुंच रहे लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में इलाज कराना पड़ रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस के निर्देश व आश्वासन के बाद व्यवस्था सुधरने की उम्मीद थी, लेकिन वह भी कोरा आश्वासन ही साबित हुआ। प्रबंधन महज खानापूर्ति में लगा हुआ है।
सीबीसी जांच पखवाड़े भर से बंद
जानकारी अनुसार अस्पताल में सीबीसी जांच पखवाड़े भर से बंद है। इसके अलावा एंटी रैबिज डोज भी उपलब्ध नहीं है। इस वजह से इससे संबंधित मरीजों को अस्पताल से मायूष होकर लौटना पड़ रहा है। सीबीसी जांच के लिए आधुनिक मशीन है, लेकिन इसकी जांच के लिए केमिकल नहीं होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है। जबकि डाक्टर हर तीसरे मरीज को सीबीसी जांच के लिए लिखते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो