scriptस्वास्थ्य की परवाह न करते हुए ईमानदारी से निभा रहे अपना फर्ज … | Doing their duty honestly, regardless of health | Patrika News

स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए ईमानदारी से निभा रहे अपना फर्ज …

locationराजनंदगांवPublished: May 26, 2020 05:18:00 am

Submitted by:

Nitin Dongre

साल्हेवारा क्षेत्र में भी कोरोना योद्धा

Doing their duty honestly, regardless of health

स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए ईमानदारी से निभा रहे अपना फर्ज …

साल्हेवारा. पूरा देश कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने के लिए लड़ रहा है ऐसे में साल्हेवारा क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारी भी लगातार अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से निभा रहे हैं, पूरे भारत में लॉकडाउन लगे लगभग 63 दिन हो गए हैं। इस क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी चुनौती इसलिए हो जा रहा है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा में एक चेकपोस्ट बने हुए हैं और रोजाना इस मार्ग से बड़ी संख्या लोग में आना जाना करते रहते हैं, फिर भी यहां के कर्मचारी अपनी स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए बड़ी ईमानदारी से अपने फर्ज निभा रहे हैं।
इस चेकपोस्ट से अन्य राज्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तेलागंना, गुजरात और मध्यप्रदेश से प्रवासी मजदूर लगातार बड़ी संख्या में गुजरते हैं, जिसकी चेकपोस्ट में तैनात कर्मचारी स्क्रीनिंग टेस्ट कर एवं उनके नाम पता दर्ज कर उनके गंतव्य स्थान पर भेजने की व्यवस्था भी कर रहे हैं, कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने की आशंका इनके ऊपर बनी रहती है फिर भी अपने कार्य को परिवार से दूर रहकर बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
ये दे रहे लगातार सेवा

चेकपोस्ट में छोटे-बड़े अधिकारी कर्मचारी जिनमें राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार ममता टावरी, पटवारी राजेंद्र साहू, विजय चौरे, स्वास्थ्य विभाग से जयकिशन महोबिया, रंजीत देशमुख, धनसिंह उइके, अमीलाल धुर्वे, थाना प्रभारी व्यास नारायण चुरेंद्र, सहायक उप निरीक्षक विनय सिंह राजपूत, शेषनारायण कश्यप, मिथलेश साहू, प्यारे धुर्वे, शिक्षा विभाग से उत्तम कुमार भ_, राजकुमार मरकाम, कृष्ण कुमार बोमले सहित अन्य शिक्षक तो वहीं क्षेत्र के सभी गांवों में पूर्ण जागरूकता देते हुए कोरोना को हराने ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, कोटवार एवं मितानिन लगातार सेवा दे रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो