scriptहाटस्पॉट कटघोरा क्षेत्र से बिना अनुमति के शहर में 3 मजदूरों को लाने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार … | Driver who brought 3 laborers to town without permission from Hotspot | Patrika News
राजनंदगांव

हाटस्पॉट कटघोरा क्षेत्र से बिना अनुमति के शहर में 3 मजदूरों को लाने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार …

तीनों मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्वारंटाइन किया गया था

राजनंदगांवJul 02, 2020 / 07:01 am

Nitin Dongre

Driver who brought 3 laborers to town without permission from Hotspot Katghora area arrested

हाटस्पॉट कटघोरा क्षेत्र से बिना अनुमति के शहर में 3 मजदूरों को लाने वाले ड्राइवर को किया गिरफ्तार …

राजनांदगांव. कोरोना हाटस्पॉट कटघोरा क्षेत्र से तीन लोगों को अपनी मालवाहक में बिठाकर लाने वाले वाहन चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लालबाग पुलिस उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादवि के तहत कार्रवाई कर रही है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों डॉगफुड लेकर पटना बिहार गया हुआ था, मालवाहक का चालक आरी निवासी 35 वर्षीय हेमंत कुमार पिता सियाराम साहू 14 अपै्रल को वहां से लौटते समय तीन लोगों को अपने वाहन पर बिठाकर ले आया था। उस समय कटघोरा कोरोना संक्रमण को लेकर हॉटस्पॉट घोषित किया गया था। मामले की शिकायत लेवर कॉलोनी निवास प्रार्थी एन्शलेन पिता स्व. जेएस मोर (50) 15 अप्रैल को किया था।
तीनों मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्वारंटाइन किया गया था

वाहन चालक हेमंत कटघोरा क्षेत्र से तीन मजदूरों को अपने वाहन मे बिठाकर राजनांदगांव जिले में लाकर अलग-अलग जगहो पर छोड़ा था। यह जानते हुए कि छत्तीसगढ़ राज्य में कोरबा जिले का कटघोरा क्षेत्र कोरोना संक्रमण अंतरराष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस का अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। इसके बावजूद कटघोरा क्षेत्र से बिना वैधानिक अनुमति तीन मजदूरों को लाकर शासन-प्रशासन से यह बात छिपाई। जबकि जिले में धारा 144 लागू था। लाए गए तीनो मजदूरों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से क्वारंटाइन किया गया था। आरोपी को विडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो