scriptखुज्जी में मध्याह्न भोजन की सूखी सामग्री घर-घर जाकर किया वितरित … | Dry food in mid-day meal distributed in Khujji ... | Patrika News

खुज्जी में मध्याह्न भोजन की सूखी सामग्री घर-घर जाकर किया वितरित …

locationराजनंदगांवPublished: Apr 06, 2020 05:01:37 pm

Submitted by:

Nitin Dongre

कोरोना आपदा के समय मदद करने सामने आ रहे लोग

Dry food in mid-day meal distributed in Khujji ...

खुज्जी में मध्याह्न भोजन की सूखी सामग्री घर-घर जाकर किया वितरित …

राजनांदगांव. शासकीय मिडिल स्कूल खुज्जी में राज्य शासन के निर्देशानुसार 40 दिनों के मध्यान्ह भोजन की सूखी सामग्री शाला के प्रत्येक बच्चे को 6 किलोग्राम चावल और 1200 ग्राम दाल का वितरण घर पहुंचा कर किया जा रहा है। शिक्षक जे आर यादव ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के सभी नियमों का पूर्णत: पालन करते हुए सभी विद्यार्थियों के पालकों को 40 दिनों के मध्यान्ह भोजन की सूखी सामग्री खुज्जी सहित दर्री, करेठी, भटगुना, बड़भूम, बघमार में वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से राज्य शासन ने सभी स्कूल लॉक-डाउन की स्थिति में 14 अप्रैल 2020 तक बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अवकाश अवधि में स्कूली बच्चों को मध्यान्ह भोजन दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह मध्यान्ह भोजन मार्च एवं अप्रैल 2020 के लिए 40 दिन का सूखा दाल और चावल बच्चों के पालकों को स्कूल से प्रदाय किया जा रहा है।
मदद करने ये रहे उपस्थित

इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि अजय पंसारी खुज्जी, शाला विकास समिति के अध्यक्ष जगत राम सोनकर, संस्था के प्रधानपाठक टीआर देवांगन, वरिष्ठ शिक्षक जेआर यादव, गजेन्द्र हरिहारनो, गोदावरी गोस्वामी, किरण हिरवानी, भूमिका साहू, करुणा देवांगन, भटगुना सरपंच चेतन साहू, यदु नायक करेठी, बाबूलाल, रविदास साहू, तमेश धनकर, जय मां शक्ति महिला स्वयं सहायता समूह के बिशाखा, हेमिन, रमशीला आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो