scriptछत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो सामान छोड़कर भागे नक्सली | Encounter between police and Maoists in CG-Madhya Pradesh border | Patrika News

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो सामान छोड़कर भागे नक्सली

locationराजनंदगांवPublished: Feb 25, 2020 02:17:34 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

राजनांदगांव जिले के गातापार व मध्यप्रदेश के बालाघाट बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोलीबारी से पस्त पड़े माओवादी सामान छोड़ कर भाग खड़े हुए है। (Rajnandgaon news)
 
 

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो सामान छोड़कर भागे नक्सली

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो सामान छोड़कर भागे नक्सली

राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के गातापार व मध्यप्रदेश के बालाघाट बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस की गोलीबारी से पस्त पड़े माओवादी सामान छोड़ कर भाग खड़े हुए है। मौके पर खून के छींटे मिले है। इससे मुठभेड़ में कुछ माओवादियों को गोली लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी है। (Maoist in Chhattisgarh)
राजनांदगांव एएसपी नक्सल ऑपरेशन गोरखनाथ बघेल ने बताया कि गातापार पुलिस को सोमवार सूचना मिली कि बॉर्डर में माओवादियों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस दौरान गातापार टीआई लक्ष्मण केंवट की टीम और मलैदा बेस कैंप के हाक फोर्स की टीम के साथ माओवादियों की तलाश में जंगल में सर्चिंग के लिए निकले थे। इस दौरान मध्यप्रदेश बॉर्डर के कोसनदेही के पास माओवादी घने जंगल में कैंप लगा कर बैठे थे।
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बॉर्डर में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, गोली लगी तो सामान छोड़कर भागे नक्सली
टाडा व दर्रेकसा दलम के माओवादी हैं सक्रिय
पुलिस को देखकर माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस व सुरक्षाबल के जवानों ने माओवादियों पर फायरिंग की। इस दौरान कमजोर पड़े माओवादी सामान छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस मौके पर पहुंची और माओवादियों के सामान को कब्जे में लिया। एएसपी बघेल ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर कुछ जगहों पर खून के छींटे मिले है। इससे कुछ माओवादियों को गोली लगने की संभावना जताई जा रही है। उन्होंने बताया कि टाडा व दर्रेकसा दलम के माओवादी संयुक्त रुप से बॉर्डर क्षेत्र में सक्रिय हैं। मौके पर 10 से 12 माओवादियों के जमावाड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो