scriptरोजाना बड़ी तादाद में पहुंचे रहे नगर में, अप-डाऊनरों ने बढ़ाई नगरवासियों की चिंता … | Every day a large number of people reached the city, the up-and-downer | Patrika News

रोजाना बड़ी तादाद में पहुंचे रहे नगर में, अप-डाऊनरों ने बढ़ाई नगरवासियों की चिंता …

locationराजनंदगांवPublished: Jul 03, 2020 07:27:02 am

Submitted by:

Nitin Dongre

नगर और क्षेत्र में प्रतिदिन आते-जाते हैं अधिकारी, कर्मचारी और व्यापारी

Every day a large number of people reached the city, the up-and-downers increased the concern of the citizens ...

रोजाना बड़ी तादाद में पहुंचे रहे नगर में, अप-डाऊनरों ने बढ़ाई नगरवासियों की चिंता …

डोंगरगांव. कोरोना के मामले में हॉट स्पॉट बने जिला मुख्यालय से आवाजाही करने वालों ने नगरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। नगर के विभिन्न शासकीय व निजी संस्थाओं में काम करने वाले अनेक अधिकारी कर्मचारी इन दिनों राजनांदगांव से आना-जाना कर रहे हैं। इनमें अनेक व्यापारी भी शामिल हैं। इनकी आवाजाही को देखते हुए नगर में अब चर्चाओं का दौर हो गया है।
अब तक नगर में कुल चार कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आये थे। इनमें तीन अस्पताल के कर्मचारी तथा एक मटिया वार्ड का युवक शामिल था। इनमें से मटिया वार्डवासी युवक के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी उपलब्ध हो गई थी, लेकिन तीनों स्वास्थ्य कर्मचारियों के संक्रमण को लेकर अब तक रहस्य बना हुआ है।
बीएमओ से की है मांग

हालांकि वर्तमान में ये चारों कोरोना को मात देकर घर पहुंच चुके हैं, परंतु स्वास्थ्य विभाग का अमला हॉट स्पॉट राजनांदगांव से आने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को लेकर भयभित हैं। इसको लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के विकासखंड इकाई के अध्यक्ष भोजकुमार साहू ने शुक्रवार को राजनांदगांव शहर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आकर ड्यूटी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को क्वारंटाइन किये जाने की मांग बीएमओ से की है। सौंपे गए ज्ञापन में राजनांदगांव शहरी क्षेत्र में अनेक कोरोना पॉजिटिव प्रकरण प्रतिदिन सामने आ रहे हैं तथा राजनांदगांव शहर रेज जोन घोषित है लेकिन राजनांदगांव से अधिकांश शासकीय अधिकारी, कर्मचारी डोंगरगांव में आना-जाना कर रहे हैं। इससे अन्य कर्मचारियों व नागरिकों के संक्रमण की आशंका को देखते हुए राजनांदगांव से अप-डाऊन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को क्वारंटीन करने की मांग की है।
बड़ी संख्या है अप-डाऊनरों की

नगर के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, बैंक व अन्य संस्थाओं, प्रतिष्ठानों तथा व्यापारीगण नगर में प्रतिदिन जिला मुयालय से अपने-अपने कार्य स्थल पर सेवा क्षेत्र में आते हैं। इनमें प्रशासनिक प्रमुख एसडीएम से लेकर अन्य विभागों में कार्यरत चतुर्थ वर्ग कर्मचारी व अस्पताल में पदस्थ अनेक चिकित्सकगण व कर्मचारी, शिक्षा विभाग में कार्यरत अनेक शिक्षक, व्यायाता, प्राचार्यगण तथा विभिन्न बैंकों के बैंककर्मी सहित अनेक व्यवसायी जो राजनांदगांव में निवासरत हैं, परन्तु वे प्रतिदिन अपने सेवा व कार्यक्षेत्र डोंगरगांव में आते हैं. इसी प्रकार डोंगरगांव से अनेक कर्मचारी तथा व्यापारियों का राजनांदगांव आना-जाना लगा रहता है. इन सब को देाते हुए नगरवासियों में भय विरोध की सुगबुगाहट है। वहीं शुक्रवार को अस्पताल कर्मचारियों के द्वारा मोर्चा खोले जाने के बाद यह और भी जोर पकडऩे की संभावना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो