राजनंदगांव

इलेक्ट्रानिक मीडिया विभागाध्यक्ष की कही बात से सभी रह गए हैरान …

दिग्विजय कॉलेज में मीडिया पर हुआ व्याख्यान

राजनंदगांवNov 17, 2019 / 09:51 am

Nitin Dongre

इलेक्ट्रानिक मीडिया विभागाध्यक्ष की कही बात से सभी रह गए हैरान …

राजनांदगांव. शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम के निर्देशन व पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत के मार्गदर्शन में मीडिया पर व्याख्यान हुआ।
मुख्य वक्ता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय रायपुर के इलेक्ट्रानिक मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर प्रकाश डालते हुए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पारम्पारिक मीडिया से जुड़े हुए पहलुओं की जानकारी दी।
गांव तक सूचना का प्रसार हो रहा

डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि मल्टीमीडिया मोबाइल एक कन्वर्जेंस है। इससे वीडियो, आडियो, टेक्स्ट व अन्य सम्पूर्ण जानकारी मोबाइल के माध्यम से रूबरू होता है, जो कि आज के समय में ज्यादातर व्यक्ति कर रहे हैं। साथ ही ग्लोबल विलेज के माध्यम से वर्तमान समय में एक सामान्य जानकारी कम समय में अत्यधिक तेजी से गांवों तक सूचना का प्रसार हो जा रहा है।
अच्छे पत्रकार बनने की कही बात

उन्होंने ने पत्रकारिता के इतिहास में समाचार पत्र, रेडियो, टेलीविजन की प्रारम्भ से लेकर वर्तमान की पत्रकारिता से अवगत कराया। इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बीएन जागृत ने भी मीडिया के महत्व पर प्रकार डाला और पीत पत्रकारिता के अन्तर्गत समाचारों की उपेक्षा करके सनसनी फैलाने वाले व ध्यान खींचने वाले शीर्षकों का बहुतायत में प्रयोग को समाप्त करके एक अच्छे पत्रकार बनने की बात कही। पत्रकारिता के क्षेत्र में कई व्यक्ति ने ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं। इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक अमितेष सोनकर, रेशमी साहू और पत्रकारिता विभाग के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Home / Rajnandgaon / इलेक्ट्रानिक मीडिया विभागाध्यक्ष की कही बात से सभी रह गए हैरान …

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.