scriptसमारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ भावभीना सम्मान | Excellent teachers were honored at the ceremony | Patrika News

समारोह में उत्कृष्ट शिक्षकों का हुआ भावभीना सम्मान

locationराजनंदगांवPublished: Sep 15, 2019 11:31:41 am

Submitted by:

Nakul Sinha

नवागांवकला में हुआ आयोजन

Excellent teachers were honored at the ceremony

शिक्षकों की मेहनत से शाला को मिला 5 स्टार रेटिंग, हुए सम्मानित।

राजनांदगांव / खैरागढ़. ब्लाक के प्राथमिक शाला नवागांव कला में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेश सिंह ठाकुर, संकुल समन्वयक अमलीपारा थे। अध्यक्षता उपसरपंच अवध वर्मा ने की। इस भाव-भीने कार्यक्रम में शाला में निरंतर नवाचारों व उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करते हुए शाला को 5 स्टार रेटिंग दिलाकर पूरे प्रदेश में मान बढ़ाने के लिए नवाचारी शिक्षिका सुनीता ठाकुर, आदर्श शिक्षिका गंगा यादव एवं नैना वर्मा को उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में शाल श्रीफल मोमेंटो पेन इत्यादि से सम्मानित किया। इस दौरान भूतपूर्व प्रधानपाठक कामता प्रसाद तिवारी को उनके शाला के प्रति समर्पण व निरंतर सहयोग के लिए आदर्श शिक्षक, प्रेरणा पुरस्कार, शाल श्रीफल से भूतपूर्व छात्रों द्वारा अभिनंदन व सम्मान किया गया।
शाला को मिला 5 स्टार रेटिंग
इस अवसर पर कामता प्रसाद तिवारी ने कहा कि शिक्षक कोई कर्मचारी नही होता वह हर समय कर्तव्यों के प्रति सचेत एक मार्गदर्शक होता है उसका पारितोषिक सिर्फ उनका अनुकरण व सम्मान ही है। इस दौरान योगेश सिंह ठाकुर का भी उत्कृष्ट समन्वयक के रूप में शाला के प्रति गम्भीरता व सार्थक सहयोग के लिए उपसरपंच ने धन्यवाद देते हुए उनका अभिनन्दन व सम्मान किया। ठाकुर सर ने कहा कि इस तरह सामुदायिक सहयोग व समर्थन से शालापरिवार को अद्भुत संबल मिलता है। इसी कारण यह शाला स्वच्छता, खेलों, विभिन्न प्रतियोगिताओं में हमेशा उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करता है। शाला में पदस्थ शिक्षिकाएं मुख्यमंत्री शिक्षक गौरव पुरस्कार शिक्षा-दूत पुरस्कार, राज्यस्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा पुरस्कृत है। शाला को भी उत्कृष्ट शाला का पुरस्कार मिल चुका है।

ट्रेंडिंग वीडियो